'लकी भास्कर' का दमदार ट्रेलर देख Dulquer Salmaan के मुरीद हुए फैंस, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फैमिली ड्रामा फिल्म

'लकी भास्कर' का दमदार ट्रेलर देख Dulquer Salmaan के मुरीद हुए फैंस, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फैमिली ड्रामा फिल्म
 
'लकी भास्कर' का दमदार ट्रेलर देख Dulquer Salmaan के मुरीद हुए फैंस, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फैमिली ड्रामा फिल्म

टॉलीवुड न्यूज़ डेस्क -  दुलकर सलमान की फिल्म 'लकी भास्कर' काफी दिनों से चर्चा में थी, और अब इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर काफी दमदार है और दुलकर सलमान एक आम बैंकर के किरदार में अच्छे लग रहे हैं। लेकिन इस आम आदमी और उसके परिवार की कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।लकी भास्कर के ट्रेलर में दिखाया गया है कि परिवार के लिए इंसान किस हद तक जा सकता है। फिल्म में दुलकर सलमान ने भास्कर कुमार का किरदार निभाया है, जिसकी सैलरी सिर्फ 6 हजार रुपये है और वो गरीबी में किसी तरह गुजारा कर रहा है। हर रोज लेनदार उससे पैसे मांगने आते हैं और खूब हंगामा होता है।

'लकी भास्कर' का दमदार ट्रेलर देख Dulquer Salmaan के मुरीद हुए फैंस, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फैमिली ड्रामा फिल्म
क्या पैसा ही सबकुछ है?
तो क्या पैसा ही सबकुछ है? भास्कर कुमार कम सैलरी में भी अपने परिवार को आरामदायक जिंदगी देने की कोशिश करते हैं। उनका संघर्ष जारी है, लेकिन शहरी जिंदगी और यहां जिंदा रहने की जद्दोजहद दिक्कतें खड़ी करती है।

'लकी भास्कर' का दमदार ट्रेलर देख Dulquer Salmaan के मुरीद हुए फैंस, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फैमिली ड्रामा फिल्म
फैंस ने की तारीफ, कहा समाज की सच्चाई दिखाई जा रही है
'लकी भास्कर' के ट्रेलर को जोरदार रिस्पॉन्स मिला है। फैंस दुलकर सलमान के साथ-साथ कहानी और डायलॉग्स की भी तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि डायलॉग्स बेहतरीन हैं। आखिरी डायलॉग में समाज की सच्चाई दिखाई गई है। लकी भास्कर' के ट्रेलर के आखिर में एक डायलॉग है- सिगरेट, शराब और ड्रग्स की किक से बड़ी क्या चीज है, पैसा ये इंडिया है।  चीजें खरीदने के लिए पैसा दिखाना जरूरी है। लेकिन इज्जत खरीदने के लिए पैसा दिखाना जरूरी है।


31 अक्टूबर को रिलीज होगी 'लकी भास्कर'

'लकी भास्कर' का निर्देशन वेंकी एटलुरी ने किया है। दुलकर सलमान के अलावा फिल्म में मीनाक्षी चौधरी और सूर्या श्रीनिवास भी हैं। इसे 31 अक्टूबर को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।