1962 में भारत-चीन के बीच हुए भयानक युद्ध पर फिल्म लेकर आ रहे Farhan Akhtar, 'शैतान सिंह' बनकर मचा देंगे तबाही

1962 में भारत-चीन के बीच हुए भयानक युद्ध पर फिल्म लेकर आ रहे Farhan Akhtar, 'शैतान सिंह' बनकर मचा देंगे तबाही
 
1962 में भारत-चीन के बीच हुए भयानक युद्ध पर फिल्म लेकर आ रहे Farhan Akhtar, 'शैतान सिंह' बनकर मचा देंगे तबाही

मूवीज न्यूज़ डेस्क -एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने आज यानी 4 सितंबर को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। फरहान अख्तर की नई फिल्म एक रियल वॉर बेस्ड फिल्म है, जिसका नाम '120 बहादुर' है। फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई फिल्म का ऐलान किया है और इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है। फिल्म '120 बहादुर' की कहानी क्या है? इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा? आइए जानते हैं फिल्म की स्टारकास्ट में कौन-कौन शामिल हैं।फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा है, 'उन्होंने जो हासिल किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, मेरे लिए यह बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि मैं आपके सामने आदरणीय परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों की कहानी पेश कर रहा हूं।

1962 में भारत-चीन के बीच हुए भयानक युद्ध पर फिल्म लेकर आ रहे Farhan Akhtar, 'शैतान सिंह' बनकर मचा देंगे तबाही
क्या है फिल्म की कहानी?
भारत-चीन युद्ध के दौरान 18 नवंबर 1962 को लड़ी गई रेजांग ला की प्रसिद्ध लड़ाई हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदम्य साहस और निस्वार्थता की कहानी है। हम बेहद आभारी हैं कि हमें इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर उतारने में भारतीय सेना का समर्थन और पूरा सहयोग मिला। फिल्म में 1962 के भारत-चीन युद्ध को दिखाया जाएगा। आपको बता दें, इस युद्ध में हमारी हार हुई थी। भारत-चीन युद्ध में भारत के 120 वीर जवानों ने 3 हजार चीनी सैनिकों से जमकर मुकाबला किया था।


कौन करेगा निर्देशन?
फिल्म '120 बहादुर' का निर्देशन रजनीश 'राजी' घई करने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी और पटकथा राजीव जी मेनन ने की है। फिल्म के संवाद लिखने का काम सुमित अरोड़ा ने किया है। फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी का होगा। वहीं, फिल्म के गाने फरहान अख्तर के गीतकार पिता जावेद अख्तर लिखने वाले हैं। फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा हैं। फिल्म की स्टार कास्ट और इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा नहीं किया गया है।