Happy Birthday Jagdeep: 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है बॉलीवुड के 'सूरमा भोपाली', बेटे भी डांस की दुनिया में करते है राज

Happy Birthday Jagdeep: 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है बॉलीवुड के 'सूरमा भोपाली', बेटे भी डांस की दुनिया में करते है राज
 
Happy Birthday Jagdeep: 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है बॉलीवुड के 'सूरमा भोपाली', बेटे भी डांस की दुनिया में करते है राज

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' ने लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि इसका हर किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसता है। इसमें काम करने वाले हर कलाकार ने फिल्म को सर्वकालिक पसंदीदा बनाने में मदद की है। जब भी फिल्म शोले का नाम लिया जाता है तो अभिनेता जगदीप को जरूर याद किया जाता है। वही जगदीप जिन्होंने 'सूरमा भोपाली' का किरदार निभाकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया था। अपनी कला और बातों से लोगों को हंसाने वाले जगदीप की आज 91 वीं जयंती है।

Happy Birthday Jagdeep: 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है बॉलीवुड के 'सूरमा भोपाली', बेटे भी डांस की दुनिया में करते है राज
जगदीप का जन्म 29 मार्च 1939 को मध्य प्रदेश के दतिया में हुआ था। एक्टर ने हिंदी सिनेमा में करीब 400 फिल्मों में काम किया। हालांकि लोग उन्हें जगदीप के नाम से जानते थे, लेकिन ये उनका असली नाम नहीं था। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। हालाँकि उन्हें इस नाम से कभी नहीं जाना गया। जगदीप ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार फिल्म 'अफसाना' से की थी। कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए उन्हें फीस के तौर पर महज छह रुपये मिले थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म दो बीघा जमीन से कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा।

Happy Birthday Jagdeep: 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है बॉलीवुड के 'सूरमा भोपाली', बेटे भी डांस की दुनिया में करते है राज
1994 में फिल्म अंदाज अपना-अपना और 1972 में अपना देश फिल्म से उन्हें एक अलग पहचान मिली। इसके बाद 1975 में आई फिल्म शोले ने जगदीप को एक अलग पहचान दी। जगदीप ने पर्दे पर तो लोगों को खूब गुदगुदाया, लेकिन उनकी असल जिंदगी काफी दर्दनाक रही। उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया. एक इंटरव्यू के दौरान जगदीप ने बताया था कि उन्होंने पतंग बनाने से लेकर साबुन बेचने तक का काम किया है. जगदीप ने बताया था कि एक बार एक शख्स सड़क पर बाल कलाकारों के लिए बच्चे ढूंढ रहा था, तभी उसकी नजर जगदीप पर पड़ी।

Happy Birthday Jagdeep: 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है बॉलीवुड के 'सूरमा भोपाली', बेटे भी डांस की दुनिया में करते है राज
उस शख्स ने महज तीन रुपये में जगदीप को फिल्म में काम पर ले लिया. पहले उस फिल्म में एक और बाल कलाकार था, जो अपने डायलॉग नहीं बोल पा रहा था. जब जगदीप ने उनकी जगह डायलॉग बोला तो उन्हें दोगुने पैसे मिले। साल 2020 में जगदीप ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनके परिवार में बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं। जावेद और नावेद बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर हैं। जावेद जाफरी भी बॉलीवुड के एक महान अभिनेता हैं। जावेद और नावेद ने सोनी चैनल पर देश का पहला डांस रियलिटी शो शुरू किया।