Holi 2024 : जोगी जी... से लेकर 'बालम पिचकारी तक इन गानों के बिना अधूरा है होली का जश्न, रंग जमाने के लिए प्लेलिस्ट में जरूर करें शामिल

Holi 2024 : जोगी जी... से लेकर 'बालम पिचकारी तक इन गानों के बिना अधूरा है होली का जश्न, रंग जमाने के लिए प्लेलिस्ट में जरूर करें शामिल
 
Holi 2024 : जोगी जी... से लेकर 'बालम पिचकारी तक इन गानों के बिना अधूरा है होली का जश्न, रंग जमाने के लिए प्लेलिस्ट में जरूर करें शामिल

होली (Holi 2024) आने में सिर्फ एक दिन बचा है। ऐसे में लोगों का उत्साह भी चरम पर है. गौरतलब है कि होली रंगों और मस्ती का त्योहार है। इस त्योहार पर लोग सारे गिले-शिकवे मिटाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं, तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और अपनों के साथ आनंद लेते हैं। इसके अलावा होली का त्योहार डांस और पार्टी के बिना अधूरा है। इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए ऐसे होली स्पेशल गाने लेकर आए हैं, जो आपकी पार्टी में चार चांद लगा देंगे. इनमें से कुछ गाने तो ऐसे हैं जिनके बिना होली पार्टी का मजा फीका लगता है। आइए एक नजर डालते हैं इन बेहतरीन गानों पर-


होरी खेले रघुवीरा- चुनरी पे डारे अबीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा...होली का त्योहार आते ही इस गाने की धुन हर किसी की जुबान पर रहती है। शायद ही कोई होली पार्टी हो जहां अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बागबान का ये गाना न बजाया जाता हो. ऐसे में इस होली इस गाने को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करना न भूलें।


जोगी जी धीरे-धीरे- नदिया के पार का ये गाना होली पार्टी की जान माना जाता है. इतना ही नहीं होली से पहले धीरे-धीरे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'जोगी जी' ट्रेंड करने लगता है. इस गाने के बोल और म्यूजिक दोनों ही लोगों को पसंद आ रहे हैं इसलिए आप इसे अपनी होली पार्टी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.


आज न छोड़ेंगे- सुपरस्टार राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म कटी पतंग का ये गाना आज भी होली पार्टियों में काफी पसंद किया जाता है. इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी दिल छू लेने वाली आवाज में गाया है. वहीं गाने के बोल होली सेलिब्रेशन का मजा और भी बढ़ा देते हैं।


बलम पिचकारी- रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' जितनी हिट थी, उतना ही हिट इस फिल्म का गाना 'बलम पिचकारी' भी था. ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी और तब से बलम पिचकारी गाना हर होली पार्टी का हिस्सा बन गया है। इस बार होली के मौके पर आप भी इस धमाकेदार गाने पर डांस कर सकते हैं।


रंग बरसे भीगे चुनर वाली- 1981 की फिल्म सिलसिला का ये गाना अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया गया है। हालांकि, आज भी होली के मौके पर बड़ों से लेकर बच्चे तक इस गाने का आनंद लेना नहीं भूलते।