वोटिंग लाइन बंद फिर भी कैसे बिग बॉस 18 से एविक्ट हो गई Chahat Pandey ? पर्सनल अटैक या इसमें मेकर्स की कोई चाल

वोटिंग लाइन बंद फिर भी कैसे बिग बॉस 18 से एविक्ट हो गई Chahat Pandey ? पर्सनल अटैक या इसमें मेकर्स की कोई चाल
 
वोटिंग लाइन बंद फिर भी कैसे बिग बॉस 18 से एविक्ट हो गई Chahat Pandey ? पर्सनल अटैक या इसमें मेकर्स की कोई चाल

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - बिग बॉस 18 अपने फिनाले के करीब है। इससे पहले शो में एक चौंकाने वाला इविक्शन देखने को मिला है। सबसे पहले फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले श्रुतिका को घर से बेघर होना पड़ा। अब चाहत पांडे एलिमिनेट हो गई हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इस वीकेंड के वार में चाहत का घर से सफर खत्म हो गया है। हालांकि चाहत का इविक्शन दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। इसकी वजह वोटिंग लाइन्स बंद होना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स ने चाहत पर पर्सनल अटैक करके उन्हें बेघर किया है या वजह कुछ और है। आइए जानते हैं।

वोटिंग लाइन बंद फिर भी कैसे बिग बॉस 18 से एविक्ट हो गई Chahat Pandey ? पर्सनल अटैक या इसमें मेकर्स की कोई चाल
वोटिंग लाइन बंद होने के बाद कैसे हुआ इविक्शन?
आपको बता दें कि 14वें हफ्ते में चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका ये तीन लोग बिग बॉस से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। श्रुतिका पहले ही घर से बेघर हो चुकी हैं। हालांकि इस हफ्ते डबल इविक्शन है तो इनमें से किसी एक का बेघर होना तय था। अब खबर है कि वीकेंड का वार में चाहत पांडे घर से बेघर हो गई हैं, जबकि रजत दलाल फिनाले वीक में सुरक्षित पहुंच गए हैं। नियम कहता है कि अगर एक इविक्शन हो गया है तो दूसरे इविक्शन के लिए वोटिंग लाइन फिर से खुलनी चाहिए। लेकिन ट्विस्ट ये है कि वोटिंग लाइन बंद होने के बावजूद चाहत पांडे एलिमिनेट हो गई हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या मेकर्स ने चाहत को फिनाले से पहले निजी कारणों से बेघर किया है?

वोटिंग लाइन बंद फिर भी कैसे बिग बॉस 18 से एविक्ट हो गई Chahat Pandey ? पर्सनल अटैक या इसमें मेकर्स की कोई चाल
मेकर्स की साजिश या कोई और वजह
जाहिर है कि फैमिली वीक के दौरान जब चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा पर कई आरोप लगाए थे और उन्हें बड़ी अदालत की धमकी दी थी, तब वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत पर निशाना साधा था। सलमान ने चाहत की एक पुरानी तस्वीर भी घरवालों को दिखाई थी और इशारा किया था कि वो गुजरात के एक एक्टर को डेट कर रही हैं।

आने वाले हफ्ते में सलमान खान फिर चाहत पांडे पर उनके बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल उठाते नजर आएंगे। वह चाहत से कहते नजर आएंगे कि उनकी मां ने कलर्स को चैलेंज किया है कि अगर वे चाहत के बॉयफ्रेंड को ढूंढ़ लेते हैं तो उनकी मां कलर्स चैनल को 21 लाख का इनाम देंगी। अब फैंस कह रहे हैं कि मेकर्स ने जानबूझ कर चाहत पर पर्सनल अटैक करके उन्हें एलिमिनेट किया है। खैर, आने वाले वीकेंड का वार में पता चलेगा कि चाहत पांडे के बेघर होने की असली वजह क्या है?