Karva Chauth पर लाल रंग के जोड़े में दिखना च्चाहती है सबसे खूबसूरत तो इन एक्ट्रेसेस से ले इंस्पिरेशन, विडियो में जानिए व्रत की पूरी विधि
करवा चौथ का त्यौहार सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन व्रत रखने के साथ ही उन्हें सजने-संवरने का भी उत्साह रहता है। इस दिन ज्यादातर महिलाएं लाल रंग के कपड़े पहनती हैं। अगर आप भी करवा चौथ पर लाल रंग के कपड़े पहन रही हैं तो अभिनेत्रियों के लुक से टिप्स लें।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने मैरून रंग की इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनी है। अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो उनके लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। शिल्पा ने सिंपल मेकअप और स्टड इयररिंग्स कैरी किए हैं।
सारा अली खान
शादी के बाद अगर पहला करवा चौथ है तो इस तरह का लुक कैरी करें। अगर आप सारा की तरह लाइट मेकअप और ज्वैलरी कैरी करेंगी तो आपको भी स्टनिंग लुक मिलेगा।
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी का यह लुक कुछ हद तक पंजाबी लुक से मैच कर रहा है। उन्होंने हैवी शरारा सूट के साथ ब्राइट मेकअप और हैवी ज्वैलरी कैरी की है।
हंसिका मोटवानी
करवा चौथ पर अगर आप स्ट्रेट सूट पहन रही हैं तो इस लुक से टिप्स लें। एक्ट्रेस ने हैवी सूट के साथ डायमंड लुक सेट कैरी किया है। सिंपल मेकअप और स्ट्रेट हेयर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
प्रियंका की प्लेन साड़ी
अगर आप प्लेन साड़ी में भी स्टनिंग लुक पाना चाहती हैं तो प्रियंका के लुक से टिप्स लें। इस प्लेन साड़ी के साथ उन्होंने लगभग नो मेकअप किया है। हालांकि रेड लिपस्टिक और सिंदूर ने इस लुक को खास बना दिया है।
माधुरी दीक्षित
अगर आप करवाचौथ पर माधुरी दीक्षित जैसी ड्रेस पहन रही हैं तो ग्लैम मेकअप करें और चोकर सेट कैरी करें।