Jamie Lever Birthday Special : पिता की ही तरह लोगों को हंसी के ठहाके लगवाती है जैमी, कॉमेडी से पहले करती थी ये काम

Jamie Lever Birthday Special : पिता की ही तरह लोगों को हंसी के ठहाके लगवाती है जैमी, कॉमेडी से पहले करती थी ये काम
 
Jamie Lever Birthday Special : पिता की ही तरह लोगों को हंसी के ठहाके लगवाती है जैमी, कॉमेडी से पहले करती थी ये काम

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क -  बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन की बात करें तो जॉनी लीवर का नाम जरूर लिया जाता है। अब उनकी बेटी भी उनके नक्शे कदम पर चल पड़ी है। हम बात कर रहे हैं जैमी लीवर की, जिनका जन्म 19 अक्टूबर 1987 को मुंबई में हुआ था। बर्थडे स्पेशल में हम आपको जैमी की जिंदगी के कुछ पन्नों से रूबरू करा रहे हैं।

Jamie Lever Birthday Special : पिता की ही तरह लोगों को हंसी के ठहाके लगवाती है जैमी, कॉमेडी से पहले करती थी ये काम
कॉमेडी से पहले जैमी क्या करती थीं?
जैमी लीवर की शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई। इसके बाद वे लंदन चली गईं, जहां उन्होंने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में मास्टर्स किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद जैमी मुंबई लौट आईं। साल 2012 में जैमी लंदन चली गईं। वहां उन्होंने एक कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया। जैमी ने कुछ समय तक लंदन में काम किया। इसके बाद उन्होंने मुंबई का टिकट कटा लिया। मुंबई लौटने के बाद जैमी ने कई स्टेज शो में स्टैंड-अप कॉमेडी भी की, जिससे लोग काफी प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस के महाबली' में भी अपना हुनर ​​दिखाया। 

Jamie Lever Birthday Special : पिता की ही तरह लोगों को हंसी के ठहाके लगवाती है जैमी, कॉमेडी से पहले करती थी ये काम
बड़े पर्दे पर भी दिखा चुकी हैं अपना जलवा
बता दें कि जैमी बड़े पर्दे पर भी डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' में काम किया था। अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह कपिल शर्मा के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा जैमी लीवर रियलिटी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' को भी होस्ट कर चुकी हैं।

Jamie Lever Birthday Special : पिता की ही तरह लोगों को हंसी के ठहाके लगवाती है जैमी, कॉमेडी से पहले करती थी ये काम
पिता के साथ शेयर किया स्टेज
जैमी अपने पिता जॉनी लीवर के साथ भी स्टेज शेयर कर चुकी हैं। कुछ समय पहले वह द कपिल शर्मा शो में नजर आई थीं। आलम यह है कि अब लोग उन्हें पहचानने भी लगे हैं। बता दें कि स्टेज शो के दौरान जैमी अक्सर अपने पिता जॉनी लीवर की नकल करती हैं।