Los Angeles Wildfire से मची तबाही में प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आए हॉलीवुड स्टार्स, जानिए कैसे दे रहे लोगो को सहारा

Los Angeles Wildfire से मची तबाही में प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आए हॉलीवुड स्टार्स, जानिए कैसे दे रहे लोगो को सहारा
 
Los Angeles Wildfire से मची तबाही में प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आए हॉलीवुड स्टार्स, जानिए कैसे दे रहे लोगो को सहारा

हॉलीवुड न्यूज़ डेस्क - अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स में लगी आग हर घंटे विकराल होती जा रही है। तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना और भी मुश्किल होता जा रहा है। इस आग के कारण तीन दिन के अंदर करीब 28 हजार एकड़ का इलाका इसकी चपेट में आ चुका है।

Los Angeles Wildfire से मची तबाही में प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आए हॉलीवुड स्टार्स, जानिए कैसे दे रहे लोगो को सहारा
किस बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर जले?
इस आग में कई हॉलीवुड सितारों के बंगले भी जलकर राख हो गए हैं। इन लोगों में स्टीवन स्पीलबर्ग, मैंडी मूर, पेरिस हिल्टन और एश्टन कुचर समेत कई अभिनेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया। अब जेनिफर गार्नर, पेरिस हिल्टन और अन्य सेलिब्रिटीज इस आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और दान आदि के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं।

Los Angeles Wildfire से मची तबाही में प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आए हॉलीवुड स्टार्स, जानिए कैसे दे रहे लोगो को सहारा
कैसे की जा रही है प्रभावित लोगों की मदद?
मशहूर अभिनेत्री जेनिफर गार्नर एक अवॉर्ड विनिंग शेफ जोस एंड्रेस के साथ काम कर रही हैं। ये दोनों एक फूड रिलीफ नॉन-प्रॉफिट किचन के लिए साथ मिलकर काम करते हैं। आपको बता दें कि लॉस एंजिल्‍स काउंटी के आसपास शेफ पॉप-अप लगातार इन इलाकों में खाने की आपूर्ति करके लोगों की मदद कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब 13 गोइंग ऑन 30 फेम एक्ट्रेस ने एंड्रेस के साथ ऐसा कुछ किया हो। इससे पहले दोनों ने सेव द चिल्ड्रन जैसे कई अन्य कामों के जरिए लोगों की मदद की है। इसके अलावा डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर कई रेस्टोरेंट और फूड ट्रक पार्टनर्स के साथ मिलकर वॉलंटियर के तौर पर भी काम कर रही हैं।

Los Angeles Wildfire से मची तबाही में प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आए हॉलीवुड स्टार्स, जानिए कैसे दे रहे लोगो को सहारा
क्या कर रही हैं पेरिस हिल्टन?
मीडिया पर्सनैलिटी पेरिस हिल्टन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपने 11:11 मीडिया इम्पैक्ट नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन के जरिए इमरजेंसी फंड का ऐलान किया है। आपको बता दें कि पेरिस का अपना मालिबू बीच इस आग की चपेट में आ गया है, लेकिन फिर भी वह उन लोगों की मदद के लिए आगे आईं जिन्होंने इस आपदा में अपना घर खो दिया है। हिल्टन सीन पेन के कम्युनिटी रिलीज फंड के साथ मिलकर परिवारों को कैश सर्विस दे रही हैं।