Netflix पर एक के बाद एक रिलीज़ होंगी कई फिल्मे-सीरीज आप जैसा कोई
माधवन और फातिमा सना शेख की कॉमेडी फिल्म 'आप जैसा कोई' का ऐलान हो गया है.
टोस्टर
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'टोस्टर' भी इसी लिस्ट में हैं. सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है
राणा नायडू 2
राणा नायडू का दूसरी सीजन भी नेटफ्लिक्स पर जल्द ही आएगा.
मंडला मर्डर्स
वाणी कपूर और सुरवीन चावला की वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' का ऐलान नेटफ्लिक्स पर हुआ है.
कोहरा 2
कोहरा के पहले पार्ट ने गदर काट दिया था. अब नेटफ्लिक्स ने दूसरे सीजन का ऐलान करके फैंस को खुश कर दिया है.
खाकी द बंगाल चैप्टर
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'खाकी द बंगाल चैप्टर' इसी साल नेटफ्लिक्स पर आ रही है, जिसमें चित्रांगदा सिंह हैं.
ज्वेल थीफ
सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन्स भी नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं. फिल्म में सैफ का धांसू एक्शन है.
बैड्स ऑफ बॉलीवुड
शाहरुख खान साल 2025 में अपने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से ओटीटी पर धमाका करने वाले हैं.
ग्लोरी
पुलकित सम्राट और दिव्येंदु वेब सीरीज 'ग्लोरी' में एक साथ नजर आएंगे. सीरीज बॉक्सिंग के आसपास है.
दिल्ली क्राइम 3
दिल्ली क्राइम 3 के लिए भी अब फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. इस सीरीज का ऐलान हो गया.
अक्का
कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे की धांसू वेब सीरीज 'अक्का' के ट्रेलर ने फैंस को इंप्रेस कर दिया था. ये सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर आएगी.