Shobhita के साथ शादी से पहले Naga Chaitanya ने Samantha के साथ तोड़े सारे रिश्ते, इस तरह मिटाई एक्स वाइफ की सारी यादें

Shobhita के साथ शादी से पहले Naga Chaitanya ने Samantha के साथ तोड़े सारे रिश्ते, इस तरह मिटाई एक्स वाइफ की सारी यादें
 
Shobhita के साथ शादी से पहले Naga Chaitanya ने Samantha के साथ तोड़े सारे रिश्ते, इस तरह मिटाई एक्स वाइफ की सारी यादें

टॉलीवुड न्यूज़ डेस्क - एक्टर नागा चैतन्य इन दिनों शोभिता धुलिपाला से शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जो शादी से पहले की रस्मों की लग रही थीं। इसी बीच नागा चैतन्य ने एक और काम किया है, जिससे वह चर्चा में आ गए हैं। आइए जानते हैं नागा ने क्या किया है?

Shobhita के साथ शादी से पहले Naga Chaitanya ने Samantha के साथ तोड़े सारे रिश्ते, इस तरह मिटाई एक्स वाइफ की सारी यादें
सामंथा के साथ पोस्ट डिलीट किया
दरअसल, जब नागा ने शोभिता से सगाई की थी, तब फैन्स ने देखा कि उनके इंस्टाग्राम पर उनकी एक्स वाइफ सामंथा के साथ कुछ पोस्ट मौजूद हैं, जिस पर फैन्स ने रिएक्शन भी दिए थे। वहीं, अब नागा ने एक्स वाइफ सामंथा की सारी यादें मिटाते हुए अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट डिलीट कर दिया है। नागा के इंस्टाग्राम पर उस पोस्ट को देखकर फैन्स ने उनसे उसे हटाने की अपील की थी। अब लगता है कि नागा फैन्स की बात मान गए हैं।

Shobhita के साथ शादी से पहले Naga Chaitanya ने Samantha के साथ तोड़े सारे रिश्ते, इस तरह मिटाई एक्स वाइफ की सारी यादें
सोभिता धुलिपाला से करेंगे शादी

गौरतलब है कि नागा चैतन्य जल्द ही सोभिता धुलिपाला से शादी करने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही कपल की सगाई की तस्वीरें सामने आई थीं, जिस पर फैन्स ने खूब प्यार लुटाया था। वहीं, अब सोभिता और नागा की शादी को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है। कपल के फैन्स उनकी शादी की तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2017 में नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने एक-दूसरे से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और चार साल बाद दोनों ने निजी कारण बताते हुए अलग होने का फैसला किया। दोनों के अलग होने के बाद से ही नागा और सोभिता की डेटिंग की अफवाहें सामने आने लगी थीं।

Shobhita के साथ शादी से पहले Naga Chaitanya ने Samantha के साथ तोड़े सारे रिश्ते, इस तरह मिटाई एक्स वाइफ की सारी यादें
जल्द होगी शादी
नागा और सोभिता को लेकर चाहे जितनी भी बातें कही गई हों, लेकिन सगाई से पहले दोनों में से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की। हालांकि, अब दोनों जल्द ही शादी कर एक-दूसरे के हो जाएंगे। गौरतलब है कि जब कपल की सगाई की तस्वीरें सामने आईं थीं, तो फैन्स ने दोनों पर खूब प्यार लुटाया था। अब देखना ये है कि दोनों अपनी शादी में क्या खास करते हैं।