Salman Khan के शो में शुरू हुई नयी प्रेम कहनी! बिग बॉस 18 के इन दो कंटेस्टेंट के बीच शुरू हुआ प्यार, बोले 'वो मेरी है...'
टीवी न्यूज़ डेस्क - सलमान खान के ब्लॉकबस्टर शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट अपने गेम को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, और दूसरे कंटेस्टेंट को मात देने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस के हर सीजन में देखा गया है कि कंटेस्टेंट के बीच प्यार के फूल खिलते हैं। वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट भी प्यार की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। दरअसल, 'बिग बॉस 18' से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर लोगों को लगने लगा है कि शहजादा धामी और नायरा बनर्जी के बीच प्यार के फूल खिल रहे हैं।
दरअसल, 'बिग बॉस 18' में शहजादा धामी श्रुतिका अर्जुन को चिढ़ाने के लिए उनके बगल में बैठ जाते हैं और कहते हैं कि आज मैं अर्जुन की पत्नी के बगल में बैठा हूं। श्रुतिका अर्जुन उनसे दूर हटती रहती हैं, लेकिन शहजादा धामी उन्हें चिढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस बीच शहजादा धामी कहते हैं कि नायरा तुम्हारी नहीं है, जिस पर श्रुतिका जवाब देती हैं कि नायरा मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं है। वहीं शहजादा के जाते ही वह कहते हैं, "नायरा तुम्हारी नहीं है, नायरा मेरी है।" वहीं श्रुतिका कहती हैं, "नायरा के सबसे अच्छे दोस्त ही मरते दम तक रहते हैं, बाकी तो आएंगे और जाएंगे।"
I don't knw about future but for now I'm rooting for them...He is always sitting with her wherever she is and I'm gonna love them can't help it😭🤌💞#NyrraaMBanerji #NyrraaIsTheBoss#ShehzadaDhami #Nyzada #BB18 pic.twitter.com/61LZqzqrlf
— 𝐾𝑟𝑖𝑠_𝑆𝑡𝑒𝑤♡ (@LossAngless_) October 18, 2024
“Nyra meri hai” hayeeee 🥰 cute moments between #ShruthikaArjun #ShehzadaDhami #NyraBanerjee #NyrraaMBanerji #BB18 pic.twitter.com/xfRD1bFJr2
— Loveit (@KondiXhoana) October 18, 2024
नायरा बनर्जी को लेकर 'बिग बॉस 18' में शहजादा धामी और श्रुतिका अर्जुन के बीच यह तकरार जारी है। आपको बता दें कि 'बिग बॉस 18' के दर्शकों ने शहजादा धामी और नायरा बनर्जी का वीडियो भी शेयर किया है। एक यूजर ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भविष्य का तो पता नहीं, लेकिन अभी मुझे ये लोग पसंद हैं। ये हमेशा नायरा के साथ बैठते हैं और मुझे ये बहुत क्यूट लगते हैं।"