Big Boss 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनते ही किस से माफ़ी मांगने लगी Nia Sharma, कहा 'मुझे माफ कर दो प्लीज...'

Big Boss 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनते ही किस से माफ़ी मांगने लगी Nia Sharma, कहा 'मुझे माफ कर दो प्लीज...'
 
Big Boss 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनते ही किस से माफ़ी मांगने लगी Nia Sharma, कहा 'मुझे माफ कर दो प्लीज...'

टीवी न्यूज़ डेस्क -जिस पल का सभी को इंतजार था वो अब से कुछ ही दिनों में आने वाला है। देश के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन अब से कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस कड़ी में शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है जो कोई और नहीं बल्कि निया शर्मा हैं।

Big Boss 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनते ही किस से माफ़ी मांगने लगी Nia Sharma, कहा 'मुझे माफ कर दो प्लीज...'
रविवार को 'खतरों के खिलाड़ी 14' के ग्रैंड फिनाले में होस्ट रोहित शेट्टी ने घोषणा की कि निया शर्मा बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट होंगी। इस घोषणा के बाद निया के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। वो जल्द से जल्द अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को सलमान खान के शो में खेलते हुए देखने के लिए बेताब हैं। इसी बीच निया शर्मा ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिससे पूरा खेल पलटता नजर आ रहा है।

Big Boss 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनते ही किस से माफ़ी मांगने लगी Nia Sharma, कहा 'मुझे माफ कर दो प्लीज...'
घोषणा के बाद निया ने किया पोस्ट
जब से रोहित शेट्टी ने निया शर्मा की बिग बॉस 18 में एंट्री की घोषणा की है, ऐसा लग रहा है कि उन्हें खूब कॉल और मैसेज आ रहे हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से शो में उनकी एंट्री कंफर्म नहीं की गई है। इस बीच 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' की एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिससे उनके फैंस हैरान और कंफ्यूज हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि वह कोई इंटरव्यू नहीं देना चाहती हैं।

Big Boss 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनते ही किस से माफ़ी मांगने लगी Nia Sharma, कहा 'मुझे माफ कर दो प्लीज...'
'मुझे माफ़ कर दो...'
निया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'बिग बॉस के बारे में मुझसे कुछ भी पूछने के लिए कॉल या मैसेज न करें। मुझे माफ़ कर दो। मैं जवाब नहीं दूंगी। मैं अभी किसी भी तरह का इंटरव्यू नहीं देना चाहूंगी।' 'बिग बॉस 18' के लिए जिन अन्य कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, उनमें धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम, दिव्यांका त्रिपाठी जैसे सितारे शामिल हैं। 'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर शुरू होगा। शो रात 9 बजे शुरू होगा।