भारत के जांबाज़ जासूसों की अनसुनी कहानी लेकर आ रहे प्रतीक गांधी, Saare Jahan se Accha का दमदार टीजर लॉन्च

बॉलीवुड न्यूज़ डेस्क - द ग्रेट इंडियन मर्डर और स्कैम 1920 जैसी शानदार सीरीज में अपने काम से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले प्रतीक गांधी एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट से फैंस को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। इस बार एक्टर देशभक्ति की भावना से भरपूर सीरीज में नजर आने वाले हैं। जिसका टीजर भी सामने आ चुका है।
सारे जहां से अच्छा का टीजर रिलीज
नेटफ्लिक्स ने प्रतीक गांधी स्टारर सीरीज का टीजर रिलीज करते हुए लिखा, इंटेल मिल गया है। सारे जहां से अच्छा अब गोपनीय नहीं रहा। जासूस आने को तैयार हैं। सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। सीरीज में प्रतीक गांधी के साथ तिलोत्तमा शोम, सनी हिंदुजा, रजत कपूर, अनूप सोनी समेत कई एक्टर नजर आने वाले हैं। सीरीज को देखकर लग रहा है कि मेकर्स दर्शकों को एक नए तरह का अनुभव देने वाले हैं।
टीजर में क्या है खास?
टीजर की शुरुआत प्रतीक गांधी से होती है जो बताते हैं कि किसी भी देश की सुरक्षा के लिए बम, मिसाइल और टैंक जरूरी होते हैं। लेकिन एक और हथियार है जिसकी रेंज इन सबसे कहीं ज्यादा है और उसे पाना मुश्किल है। वो हथियार है सूचना। प्रतीक बताते हैं कि शो में वो उन लोगों का किरदार निभा रहे हैं जो हैं नहीं लेकिन देश के लिए बेहद अहम हैं। आखिर में एक्टर कहते हैं, 'हम जासूस हैं।' फिलहाल सीरीज की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन फैंस शो के लिए अभी से काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
सीरीज के बारे में मेकर्स ने क्या कहा?
शो की घोषणा करते हुए मेकर्स ने कहा था कि हमें अपनी नई थ्रिलर सीरीज की घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है। सीरीज उन हीरोज के बारे में बताने जा रही है जो हमारे देश के लिए खुफिया सूचनाएं जुटाते हैं। ये शो उन अफसरों को श्रद्धांजलि देता है जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सुरक्षा के लिए खड़े होते हैं। कई बार ऐसे अफसरों की बहादुरी, बलिदान और दृढ़ संकल्प अनकही रह जाती है और इतिहास के पन्नों में खो जाती है। मेकर्स इन्हीं खोई हुई कहानियों को दर्शकों के सामने लाने जा रहे हैं।