Kantara Chapter 1 के लिए रिषभ शेट्टी में मंगवाई 500 स्किल्ड फाइटर्स की टीम, मेकर्स के इस प्लान से टूटेंगे बड़े-बड़े रिकार्ड्स

टॉलीवुड न्यूज़ डेस्क - साउथ सिनेमा ने हर बार अपने स्तर को ऊपर उठाकर फैंस को प्रभावित किया है। छोटी फिल्में वो कमाल कर जाती हैं जो बड़े बजट की फिल्में नहीं कर पातीं। इस समय कई बड़ी फिल्मों पर काम चल रहा है, जो इसी साल रिलीज भी होने वाली हैं। इन्हीं में से एक है 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म का सीक्वल। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं 'कंटारा चैप्टर 1' की। कंटारा पार्ट 1 ने दुनियाभर से 407.82 करोड़ की कमाई की थी। जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 16 करोड़ रुपए था। ऋषभ शेट्टी इसके सीक्वल पर काफी समय से काम कर रहे हैं। अब फिल्म के लिए 500 फाइटर्स को क्यों हायर किया गया है? हाल ही में खबर आई थी कि ऋषभ शेट्टी ने 'कंटारा चैप्टर 1' के लिए खास ट्रेनिंग ली है। इसी बीच आईएएनएस पर एक खबर छपी थी। इससे पता चला कि फिल्म में एक महायुद्ध सीन होने वाला है, जिसके लिए 500 कुशल फाइटर्स को हायर किया गया है। इस एक सीन को इतना कमाल का बनाया जा रहा है कि लोग देखते रह जाएंगे।
मेकर्स क्या प्लान कर रहे हैं?
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कांतारा चैप्टर 1 के लिए जिन लड़ाकों को रखा गया है, वे एक्शन कोरियोग्राफी में माहिर हैं। वे फिल्म के युद्ध दृश्यों में अपनी कला का ऐसा इस्तेमाल करेंगे, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। मेकर्स भी कुछ अनोखा करना चाहते हैं। यही वजह है कि हर सीन को समय लेकर और अच्छे से शूट किया जा रहा है।
फिल्म पर अपडेट देते हुए प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स ने बताया कि होम्बले फिल्म्स इस फिल्म के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। यही वजह है कि 500 से ज्यादा लड़ाकों को एक साथ लाकर इतना जबरदस्त युद्ध सीन तैयार किया गया है। दरअसल, फिल्म के पहले पार्ट को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। यही वजह है कि वे इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इन लड़ाकों के अलावा ऋषभ शेट्टी भी अपने सीन के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं।
ऋषभ ने क्या ट्रेनिंग ली है?
हाल ही में पता चला था कि ऋषभ शेट्टी फिल्म के युद्ध सीन के लिए कई महीनों से घुड़सवारी, तलवारबाजी और कलरीपयट्टू सीख रहे हैं। फिलहाल वे इस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं।