Salman Khan ने ढूंढ निकाला Chahat Pandey का बॉयफ्रेंड, भाईजान के सरप्राइज ने उड़ाए घरवालों के होश यहां देखिए प्रोमो

Salman Khan ने ढूंढ निकाला Chahat Pandey का बॉयफ्रेंड, भाईजान के सरप्राइज ने उड़ाए घरवालों के होश यहां देखिए प्रोमो
 
Salman Khan ने ढूंढ निकाला Chahat Pandey का बॉयफ्रेंड, भाईजान के सरप्राइज ने उड़ाए घरवालों के होश यहां देखिए प्रोमो

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क -  बिग बॉस 18 लगातार फैंस के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। शो का फिनाले बस एक हफ्ते दूर है। इस बीच फैंस की निगाहें शो के आखिरी वीकेंड का वार पर टिकी हैं। इससे जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान चाहत पांडे से उनकी मां भावना पांडे के 21 लाख के इनाम के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सलमान ने यह भी कहा है कि कलर्स चैनल वालों ने चाहत के ब्वॉयफ्रेंड को ढूंढ लिया है। इसके बाद वह इशारे से किसी को स्टेज पर बुलाते हैं, जिसे देखकर चाहत और बाकी घरवाले चौंक जाते हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस वीकेंड का वार देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हो गए हैं।

Salman Khan ने ढूंढ निकाला Chahat Pandey का बॉयफ्रेंड, भाईजान के सरप्राइज ने उड़ाए घरवालों के होश यहां देखिए प्रोमो
चाहत की मां ने रखा था इनाम

जाहिर है कि बिग बॉस 18 के फैमिली वीक में जब चाहत पांडे की मां घर में आई थीं, तो उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी उनकी बात सुनती है। अगर वह अपनी बेटी की शादी किसी अंधे से भी करवा सकें तो वह कर देंगी। इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत पांडे से उनके ब्वॉयफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने चाहत को एक पुरानी तस्वीर भी दिखाई और इशारा किया कि वह किसी गुजराती एक्टर को डेट कर रही हैं।

सलमान खान ने चाहत को सरप्राइज दिया
दूसरी तरफ, चाहत पांडे की मां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कलर्स टीवी को चैलेंज दिया कि अगर वे चाहत के बॉयफ्रेंड को ढूंढकर लाते हैं तो वह 21 लाख रुपए का इनाम देंगी। अब सलमान खान ने चाहत पांडे से इस बात का जिक्र किया है, जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है।

Salman Khan ने ढूंढ निकाला Chahat Pandey का बॉयफ्रेंड, भाईजान के सरप्राइज ने उड़ाए घरवालों के होश यहां देखिए प्रोमो
क्या वीकेंड का वार में आएगा चाहत का बॉयफ्रेंड?

बिग बॉस 18 के फैन पेज ने आने वाले वीकेंड का वार का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में सलमान खान कहते हैं, 'चाहत तुम्हारी मां ने कलर्स पर इनाम रखा है कि अगर चाहत का कोई बॉयफ्रेंड है और वे उसे ढूंढ लेते हैं तो तुम्हारी मां कलर्स चैनल को 21 लाख रुपए देंगी।' इसके बाद सलमान चाहत से कहते हैं, 'सुनो, हम तुम्हें किसी से मिलवाएंगे।' इसके बाद सलमान ऑडियंस में बैठे किसी व्यक्ति की तरफ इशारा करते हैं और उसे स्टेज पर आने के लिए कहते हैं।प्रोमो देखने के बाद चाहत पांडे और घरवाले हैरान रह जाते हैं। वहीं फैंस ये जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि चाहत का बॉयफ्रेंड कौन है? हालांकि कुछ फैंस का कहना है कि ये महज चाहत पांडे के साथ सलमान खान का एक प्रैंक है।