Singham Again Box Office Day 30: शुक्रवार को फिर गूंजी 'बाजीराव सिंघम' की दहाड़, 30वें दिन ताबड़तोड़ कूट डाले इतने रूपए

Singham Again Box Office Day 30: शुक्रवार को फिर गूंजी 'बाजीराव सिंघम' की दहाड़, 30वें दिन ताबड़तोड़ कूट डाले इतने रूपए
 
Singham Again Box Office Day 30: शुक्रवार को फिर गूंजी 'बाजीराव सिंघम' की दहाड़, 30वें दिन ताबड़तोड़ कूट डाले इतने रूपए

बॉक्स ऑफिस न्यूज़ डेस्क -  बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सिर्फ दो फिल्मों की चर्चा हो रही है। एक तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सिंघम अगेन कभी डगमगा रही है, तो कभी इतनी जोर से दहाड़ रही है कि हर कोई हैरान है। अजय देवगन-दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने तीन हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर खुद को काफी अच्छे से संभाला, लेकिन जैसे ही 25वें दिन सोमवार आया, फिल्म की हालत गंभीर हो गई और फिल्म की कमाई लाखों में आ गई। यह सिलसिला गुरुवार तक जारी रहा, लेकिन अब शुक्रवार को एक बार फिर 'सिंघम अगेन' ने रफ्तार पकड़ी है और कलेक्शन में अच्छा उछाल आया है। शुक्रवार के साथ ही फिल्म ने आज सिनेमाघरों में एक महीना पूरा कर लिया है। आइए देखते हैं रोहित शेट्टी की फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन कितनी कमाई की और फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा:

Singham Again Box Office Day 30: शुक्रवार को फिर गूंजी 'बाजीराव सिंघम' की दहाड़, 30वें दिन ताबड़तोड़ कूट डाले इतने रूपए
सिंघम अगेन शुक्रवार को फिर से पटरी पर लौटी
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंची। दोनों ही फिल्मों की स्टारकास्ट काफी बड़ी थी। अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी भले ही कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 से आगे न निकल पाए, लेकिन यह फिल्म हार मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 55 लाख कमाने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

Singham Again Box Office Day 30: शुक्रवार को फिर गूंजी 'बाजीराव सिंघम' की दहाड़, 30वें दिन ताबड़तोड़ कूट डाले इतने रूपए
सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघम अगेन ने रिलीज के 30वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन में करीब 1.5 करोड़ की कमाई की है, जो अन्य वर्किंग डेज के मुकाबले काफी अच्छी है। शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में इतना बड़ा उछाल मेकर्स के लिए काफी राहत की बात है। इस कलेक्शन के बाद उम्मीद की जा सकती है कि वीकेंड पर एक ही दिन में फिल्म अच्छा कारोबार करेगी।

Singham Again Box Office Day 30: शुक्रवार को फिर गूंजी 'बाजीराव सिंघम' की दहाड़, 30वें दिन ताबड़तोड़ कूट डाले इतने रूपए
30 दिनों में सिंघम अगेन ने कितनी कमाई की

एक महीना पूरा होने के साथ ही सिंघम अगेन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 244.1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म भारत में 300 करोड़ कमाए या न कमाए, लेकिन 250 करोड़ का आंकड़ा जरूर पार कर जाएगी। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन ने 'बाजीराव सिंघम' बनकर वापसी की थी, जबकि रणवीर सिंह ने 'सिम्बा' और अक्षय कुमार ने 'सूर्यवंशी' का किरदार निभाया था। दीपिका पादुकोण ने फिल्म में पुलिस ऑफिसर शक्ति सिंह का किरदार निभाया था। अर्जुन कपूर 'खतरों की लंका' बनकर सबको डराते नजर आए थे।