Srinidhi Shetty Birthday : इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग है ‘रॉकी भाई’ की गर्लफ्रेंड, जानिए मॉडल से कैसे रातोंरात बन गई सुपरस्टार
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड हो या साउथ, बड़े पर्दे पर बहुत कम एक्टर्स ऐसे होते हैं जिन्हें अपनी पहली फिल्म से ही सफलता मिल जाती है, लेकिन आज हम आपको 'केजीएफ' के रॉकी भाई की क्रश के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही न सिर्फ अपार सफलता पाई है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर दिया है। उनकी महज 3 फिल्मों ने 1400 करोड़ रुपए कमाए हैं। ये कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी हैं। श्रीनिधि आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 21 अक्टूबर 1992 को हुआ था। तो उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके करियर और जिंदगी से जुड़ी बातें बता रहे हैं। आइए जानते हैं...
21 अक्टूबर 1992 को जन्मी श्रीनिधि शेट्टी कर्नाटक से ताल्लुक रखती हैं। उनके माता-पिता वहीं से हैं। पिता का नाम रमेश शेट्टी और मां कुशला हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु से की है। उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन भी कहा जाता है। वो इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। फिल्मों में आने से पहले वह 'मिस दिवा सुपरनैशनल', 'मिस सुपरनैशनल' सौंदर्य प्रतियोगिता जीत चुकी हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह यह ताज अपने सिर पर सजाने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं। इन खिताबों को जीतने के बाद वह फिलहाल तमिल और कन्नड़ फिल्मों में खूब नाम कमा रही हैं।
श्रीनिधि शेट्टी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग करने के बाद फिल्मों में आईं
श्रीनिधि शेट्टी न सिर्फ अपनी खूबसूरती और टैलेंट के लिए जानी जाती हैं बल्कि वह पढ़ाई में भी काफी अच्छी रही हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और यहां डिस्टिंक्शन हासिल किया। यही वजह है कि एक्ट्रेस को ब्यूटी विद ब्रेन्स कहा जाता है। 'केजीएफ' एक्ट्रेस ने 'मिस दिवा सुपरनैशनल' और 'मिस सुपरनैशनल' के अलावा कई सौंदर्य प्रतियोगिता के खिताब जीते हैं। उन्होंने 'मिस साउथ इंडिया', 'मिस कर्नाटक' और 'मिस ब्यूटीफुल स्माइल' समेत कई मॉडलिंग प्रतियोगिताएं जीती हैं।
'मिस सुपरनैशनल' के बाद मिले फिल्मों के ऑफर
इसके अलावा मिस सुपरनैशनल जीतने के बाद श्रीनिधि शेट्टी को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और फिर उन्होंने साल 2018 में ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' साइन की। इसी के साथ उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया और अपनी पहली फिल्म से ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली। फिल्म में उन्होंने 'रॉकी भाई' यानी यश की क्रश और गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था। इस डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें साउथ के बड़े अवॉर्ड SIIMA अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके साथ ही उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
3 फिल्मों ने कमाए 1400 करोड़
आपको बता दें कि श्रीनिधि ने अब तक सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया है और इन तीनों फिल्मों ने 1400 करोड़ की कमाई की है। उनकी पहली फिल्म 'केजीएफ-1' 80 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 240 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं 'केजीएफ 2' ने इतिहास रच दिया था। इसने दुनियाभर में 1200 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसका बजट मात्र 100 करोड़ था। इन दोनों मूवीज की सफलता के बाद एक्ट्रेस ने तमिल इंडस्ट्री का रुख किया और चियान विक्रम के साथ काम किया। वह 'कोबरा' में नजर आईं और इसने 40 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही अगर श्रीनिधि शेट्टी की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह तेलुगु डायरेक्टर नीरजा कोना के साथ अगली मूवी में नजर आने वाली हैं। आज वह साउथ में मेकर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं।