Stree 2 Box Office Day 19 : तीसरे मंडे War-Animal समेत इन फिल्मों पर भारी पड़ी 'स्त्री', 19वें दिन कूट डाले इतने करोड़

Stree 2 Box Office Day 19 : तीसरे मंडे War-Animal समेत इन फिल्मों पर भारी पड़ी 'स्त्री', 19वें दिन कूट डाले इतने करोड़
 
Stree 2 Box Office Day 19 : तीसरे मंडे War-Animal समेत इन फिल्मों पर भारी पड़ी 'स्त्री', 19वें दिन कूट डाले इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस न्यूज़ डेस्क - राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इस हॉरर कॉमेडी ने रिलीज के दो हफ्तों में जबरदस्त कमाई की है और तीसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने खूब कमाई की है। इसके साथ ही यह फिल्म तीसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। आइए यहां जानते हैं कि रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 'स्त्री 2' ने कितना कलेक्शन किया है?

Stree 2 Box Office Day 19 : तीसरे मंडे War-Animal समेत इन फिल्मों पर भारी पड़ी 'स्त्री', 19वें दिन कूट डाले इतने करोड़
तीसरे सोमवार को 'स्त्री 2' ने कितनी कमाई की?

बॉक्स ऑफिस से 'स्त्री 2' को हिला पाना मुश्किल नजर आ रहा है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही टिकट काउंटरों पर इस तरह से अपना दबदबा बना लिया है कि कोई भी फिल्म इसके सामने टिक नहीं पा रही है। इस हॉरर कॉमेडी के साथ ही अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन ये दोनों ही फिल्में 'स्त्री 2' के सामने बेअसर साबित हुई हैं। इन सबके बीच 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं और इस दौरान इसने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है। तीसरे हफ्ते में भी इसका कहर कम नहीं हो रहा है।

Stree 2 Box Office Day 19 : तीसरे मंडे War-Animal समेत इन फिल्मों पर भारी पड़ी 'स्त्री', 19वें दिन कूट डाले इतने करोड़
फिल्म की कमाई की बात करें तो 'स्त्री 2' ने रिलीज के पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 141.4 करोड़ रुपए रहा। इसके बाद तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 8.5 करोड़ की कमाई की, जबकि तीसरे शनिवार को फिल्म ने 94.12 फीसदी की ग्रोथ के साथ 16.5 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे रविवार को फिल्म की कमाई में 33.3 फीसदी का उछाल आया और इसने 22 करोड़ की कमाई की। अब रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 'स्त्री 2' की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने रिलीज के 19वें दिन 6.50 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही 5 दिनों में 'स्त्री 2' का कुल कलेक्शन अब 486.55 करोड़ रुपये हो गया है।

Stree 2 Box Office Day 19 : तीसरे मंडे War-Animal समेत इन फिल्मों पर भारी पड़ी 'स्त्री', 19वें दिन कूट डाले इतने करोड़
19वें दिन 'स्त्री 2' ने इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा

तीसरे सोमवार को 'स्त्री 2' की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, वीकडे होने की वजह से यह सामान्य बात है। हालांकि 19वें दिन यानि तीसरे सोमवार को भी स्त्री 2 ने वॉर (5.6 करोड़), सुल्तान (5.14 करोड़), गदर 2 (5.1 करोड़), एनिमल (5 करोड़), जवान (4.9 करोड़), पीके (4.02 करोड़), तू झूठी मैं मक्कार (4 करोड़), केजीएफ चैप्टर 2 (3.75 करोड़), दंगल (3.68 करोड़), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (3.54 करोड़), एक था टाइगर (3.46 करोड़) जैसी कई फिल्मों के 19वें दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। फिलहाल स्त्री 2 की 19 दिनों की कमाई 485 करोड़ को पार कर चुकी है और अब ये 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से बस चंद कदम दूर है।