बोल्ड कंटेंट के चलते भारत में इन 6 फिल्मों पर लगा प्रतिबन्ध ये 6, Bandit Queen समेत लिस्ट में शामिल इन फिल्मो का नाम

बोल्ड कंटेंट के चलते भारत में इन 6 फिल्मों पर लगा प्रतिबन्ध ये 6, Bandit Queen समेत लिस्ट में शामिल इन फिल्मो का नाम
 
बोल्ड कंटेंट के चलते भारत में इन 6 फिल्मों पर लगा प्रतिबन्ध ये 6, Bandit Queen समेत लिस्ट में शामिल इन फिल्मो का नाम

मूवीज न्यूज़ डेस्क - ओटीटी के आने के बाद बोल्ड फिल्में बनाने वालों के लिए काफी आसानी हो गई है। भारत में कुछ ऐसी फिल्में हैं जो अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से विवादित हो गईं। विरोध के चलते उन्हें बैन भी किया गया। यहां ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट दी गई है...

भारत में बैन की गईं ये बोल्ड फिल्में
जब भी कोई फिल्म बोल्ड सब्जेक्ट पर आती है तो उस पर विवाद जरूर होता है। यहां ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट दी गई है जिन्हें उनके सब्जेक्ट या सीन की वजह से बैन किया गया।

बोल्ड कंटेंट के चलते भारत में इन 6 फिल्मों पर लगा प्रतिबन्ध ये 6, Bandit Queen समेत लिस्ट में शामिल इन फिल्मो का नाम
बैंडिट क्वीन
डकैत फूलन देवी के जीवन पर आधारित यह फिल्म विवादित रही। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पर अस्थायी रोक लगा दी थी। इसमें कई बोल्ड सीन दिखाए गए हैं और कहानी की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए गए थे।

बोल्ड कंटेंट के चलते भारत में इन 6 फिल्मों पर लगा प्रतिबन्ध ये 6, Bandit Queen समेत लिस्ट में शामिल इन फिल्मो का नाम
फायर
फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियां नंदिता दास और शबाना आजमी हैं। यह दो महिलाओं के बीच संबंधों की कहानी है जिन्हें उनके पतियों ने छोड़ दिया है।

बोल्ड कंटेंट के चलते भारत में इन 6 फिल्मों पर लगा प्रतिबन्ध ये 6, Bandit Queen समेत लिस्ट में शामिल इन फिल्मो का नाम
कामसूत्र
इस फिल्म को भारत में इसके सेक्सुअल कंटेंट की वजह से बैन किया गया था। भारत में रिलीज हुए वर्जन में नग्नता पर 2 मिनट का कट लगाया गया था।

बोल्ड कंटेंट के चलते भारत में इन 6 फिल्मों पर लगा प्रतिबन्ध ये 6, Bandit Queen समेत लिस्ट में शामिल इन फिल्मो का नाम
गांडू
2010 में रिलीज हुई इस फिल्म को भी इसके सेक्सुअल सीन की वजह से बैन कर दिया गया था।

बोल्ड कंटेंट के चलते भारत में इन 6 फिल्मों पर लगा प्रतिबन्ध ये 6, Bandit Queen समेत लिस्ट में शामिल इन फिल्मो का नाम
सिन्स
फिल्म में चर्च के एक कैथोलिक पादरी और रोजमेरी नाम की लड़की के बीच दोस्ती शारीरिक संबंध में बदल जाती है।

बोल्ड कंटेंट के चलते भारत में इन 6 फिल्मों पर लगा प्रतिबन्ध ये 6, Bandit Queen समेत लिस्ट में शामिल इन फिल्मो का नाम
अन-फ्रीडम
यह फिल्म भी समलैंगिक विषय पर आधारित है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के सीन पर आपत्ति जताई थी। बोर्ड का कहना था कि इससे हिंदू-मुस्लिम दंगे हो सकते हैं। जब निर्देशक ने बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट नहीं किए तो फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया। बाद में इसे नेटफ्लिक्स पर भारत में रिलीज करने की अनुमति दी गई।