TV के फेमस कपल Prince Narula और Yuvika Chaudhary के हर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया लक्षी को जन्म

TV के फेमस कपल Prince Narula और Yuvika Chaudhary के हर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया लक्षी को जन्म
 
TV के फेमस कपल Prince Narula और Yuvika Chaudhary के हर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया लक्षी को जन्म

टीवी न्यूज़ डेस्क -युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टीवी के मशहूर कपल्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। युविका और प्रिंस के लिए ये साल काफी खास रहा है। उनके घर खुशियां आई हैं। जी हां, युविका ने शनिवार को एक बच्ची को जन्म दिया है। हालांकि कपल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है।

TV के फेमस कपल Prince Narula और Yuvika Chaudhary के हर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया लक्षी को जन्म
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक प्रिंस के पिता जोगिंदर नरूला ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि उनके घर बेटी ने जन्म लिया है और सभी बेहद खुश हैं। फिलहाल फैंस कपल के पोस्ट और बच्ची की पहली झलक के लिए बेताब हैं। आपको बता दें कि युविका और प्रिंस ने साल 2018 में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। ऐसे में शादी के 6 साल बाद उनके घर खुशियां आई हैं।युविका आए दिन सोशल मीडिया पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। तस्वीरों में युविका की खूबसूरती फैंस का दिल जीत रही थी। लोग बस जल्द से जल्द बच्चे के आने का इंतजार कर रहे थे।

TV के फेमस कपल Prince Narula और Yuvika Chaudhary के हर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया लक्षी को जन्म
आईवीएफ के जरिए बनी मां
युविका चौधरी ने खुद बताया था कि उन्होंने आईवीएफ की मदद ली थी। उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात की। युविका ने बताया कि तनाव के स्तर और अपने-अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने के कारण कपल ने आईवीएफ को चुना। यह उनका पहला प्रयास था और वे इसमें सफल रहे। युविका और प्रिंस की लव स्टोरी बिग बॉस सीजन 9 से शुरू हुई थी। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और इसके बाद 12 अक्टूबर 2018 को शादी कर ली।