Shahrukh Khan और मुस्लिमों पर ये क्या बोल गए Annu Kapoor, एक्टर का ये बयान कही ले ना आए नया तूफ़ान

Shahrukh Khan और मुस्लिमों पर ये क्या बोल गए Annu Kapoor, एक्टर का ये बयान कही ले ना आए नया तूफ़ान
 
Shahrukh Khan और मुस्लिमों पर ये क्या बोल गए Annu Kapoor, एक्टर का ये बयान कही ले ना आए नया तूफ़ान

गॉसिप न्यूज़ डेस्क - 'मंडी', 'उत्सव' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी सदाबहार फिल्मों में अपने दमदार काम के लिए मशहूर अभिनेता अन्नू कपूर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों अन्नू प्रियंका चोपड़ा और रामायण पर दिए गए अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में थे। अब एक बार फिर अन्नू कपूर ने ऐसा बयान दिया है जिसने सोशल मीडिया पर नई बहस को जन्म दे दिया है।

Shahrukh Khan और मुस्लिमों पर ये क्या बोल गए Annu Kapoor, एक्टर का ये बयान कही ले ना आए नया तूफ़ान
साल 2007 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे ​​इंडिया' हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। शाहरुख की एक्टिंग हो या फिर सपोर्टिंग कास्ट का काम, हर चीज की खूब तारीफ होती है। फिल्म को रिलीज हुए 17 साल हो गए हैं, लेकिन फिर भी इसके डायलॉग, गाने और सीन आज भी याद किए जाते हैं। अब इस फिल्म पर अन्नू कपूर ने तीखी टिप्पणी की है।

Shahrukh Khan और मुस्लिमों पर ये क्या बोल गए Annu Kapoor, एक्टर का ये बयान कही ले ना आए नया तूफ़ान
क्या कहा अन्नू कपूर ने
फिल्म की ओर इशारा करते हुए अन्नू कपूर ने कहा कि शाहरुख खान का किरदार कबीर खान कोच मीर रंजन नेगी पर आधारित था। उन्होंने यह भी दावा किया कि फिल्ममेकर्स ने जानबूझकर शाहरुख के किरदार को मुस्लिम बना दिया। उन्होंने कहा, 'चक दे ​​इंडिया में मुख्य किरदार एक मशहूर कोच नेगी साहब पर आधारित है लेकिन भारत में वे एक मुसलमान को अच्छे किरदार में दिखाना चाहते हैं और एक पंडित का मजाक उड़ाते हैं।'

Shahrukh Khan और मुस्लिमों पर ये क्या बोल गए Annu Kapoor, एक्टर का ये बयान कही ले ना आए नया तूफ़ान
सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
इतना ही नहीं अन्नू कपूर ने आगे कहा, 'यह एक पुरानी बात है, जहां वे गंगा-जमुनी तहजीब यानी हिंदू-मुस्लिम एकता के विचार का इस्तेमाल उस पर लेबल लगाने के लिए करते हैं।' अब अन्नू कपूर की इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू कर दी है। कई यूजर्स ने जहां अन्नू का समर्थन किया, वहीं कई लोगों ने फिल्म पर इस तरह की टिप्पणी करने के लिए अन्नू कपूर को खरी-खोटी भी सुनाई।