क्या आप भी ज्वेलरी पहनने के हैं शौकीन तो पहुंचें दिल्ली के यह सबसे सस्ते ज्वेलरी बाजार
लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, भारत की राजधानी यानी दिल्ली की मार्केटों की बात की जाए, तो यहां एक से बढ़कर एक मार्केट हैं. जहां आप कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक की शॉपिंग सस्ते दामों में कर सकती हैं. नवरात्रि के अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में हर कोई सुंदर दिखने के लिए शॉपिंग जोरो-शोरों से कर रहे हैं. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस नवरात्रि आप दिल्ली के किस मार्केट से सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं. यहां आपको होल सेल रेट में एक से बढ़कर एक ज्वेलरी मिल जाएंगी. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ज्वेलरी के लिए सबसे सस्ता मार्केट कौन-सा है.
शॉपिंग करने के लिए ये मार्केट है सबसे बेस्ट
सदर बाजार: सदर बाजार दिल्ली के सबसे फेमस मार्केट में से एक है. यहां ज्वेलरी से लेकर त्योहारों की सभी सामान जैसे- सजावट, पूजा का सामान और खाने-पीने की चीजें थोक रेट में मिल जाते हैं. आप यहां से सुंदर-सुंदर चूड़ियां, हेयरबैंड, ऑक्सीडाइज झुमके और गले का नेकलेस सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं.
करोल बाग मार्केट: दिल्ली का करोल बाग मार्केट शॉपिंग के लिए काफी पॉपुलर है. लोग दूर-दूर से यहां शॉपिंग करने के लिए आते हैं. यहां कपड़े, फुटवियर, ज्वेलरी, सजावट का सामान सभी चीजें सस्ती दामों में आसानी से मिल जाता है. यहां पर आपको खाने-पीने के भी कई सारे आइटम्स मिल जाएंगे.
जनपथ मार्केट: अगर ज्वेलरी के सस्ते बाजार की बात करें तो जनपथ मार्केट का नाम सबसे पहले आता है. यहां पर आपको एक से बढ़कर एक ज्वेलरी थोक रेट में मिल जाएंगी. यहां से आप अपने पसंद के अनुसार ज्वेलरी खरीद सकते हैं. बता दें कि इस मार्केट में 10 रुपए से लेकर 100 रुपए में अच्छी ज्वेलरी आपको बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी.
सरोजनी मार्केट: दिल्ली आए और सरोजनी मार्केट नहीं देखा तो मानों आपने कुछ नहीं देखा. ऐसा मैं नहीं सभी का कहना है. बता दें कि दिल्ली का सरोजनी मार्केट दुनिया भर में पॉपुलर है. अगर आपको सस्ती या ट्रेंडिंग चीजों की शॉपिंग करनी है तो सरोजनी मार्केट परफेक्ट है. यहां आपको ढेर सारी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकानें मिल जाएगी. आपको यहां एक से बढ़ कर एक ट्रेंडी और स्टाइलिश जूलरी, ऑक्सीडाइज एक्सेसरीज और लहंगे भी मिल जाएंगे वो भी बिल्कुल सस्ती.
लाजपत नगर: अगर आप नवरात्रि के लिए शॉपिंग करने का सोच रहे हैं तो आप लाजपत नगर मार्केट भी जा सकते हैं. यहां आपको सस्ती दामों में एक से एक चीज मिल जाएगी. आप यहां नवरात्रि की पूजा सामग्री की चीज़ें, कपड़े और ऑक्सीडाइज जूलरी बेहद किफायती दामों में खरीद सकते हैं. बता दें कि ये मार्केट भी दिल्ली के मशहूर मार्केट में से एक है.