अगर सर्दियों में फटकर निकलने लगी नाखून के पास की स्किन तो इन तरीकों से पायें छुटकारा

अगर सर्दियों में फटकर निकलने लगी नाखून के पास की स्किन तो इन तरीकों से पायें छुटकारा
 
अगर सर्दियों में फटकर निकलने लगी नाखून के पास की स्किन तो इन तरीकों से पायें छुटकारा

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, सर्दियों में अकसर ज्यादातर लोग नाखून के आसपास की स्किन निकलने की शिकायत करते हैं। नाखून के आसपास की त्वचा को क्‍यूटिकल्‍स कहा जाता है। जो नाखून के आसपास के कॉर्नर से सर्दियों में हल्की-हल्की निकलने लगती है। इस स्किन को जबरदस्ती खींचकर हटाने पर कई बार खून भी निकल आता है, जो बाद में कई दिनों तक दर्द का कारण बनता है। अगर आपके भी नाखून के आसपास की स्किन सर्दियों में निकलने लगती है तो ये ब्यूटी टिप्स आपकी समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

नाखून के आसपास की स्किन निकलने पर अपनाएं ये टिप्स
नारियल तेल
अगर क्यूटिकल सूखकर उखड़ रहे हैं, जिसकी वजह से आपको दर्द महसूस हो रहा है तो नारियल तेल को क्यूटिकल पर लगाकर हल्की मसाज करें। नारियल तेल लगाने पर स्किन सॉफ्ट हो जाएगी। जिससे आप प्लकर की मदद से डेड स्किन को हटा पाएंगे।

हाइड्रेटेड रखें त्वचा
सर्दियों में अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइस्चराइजर का नियमित इस्तेमाल करें। अपने नाखूनों के चारों तरफ मॉइस्चराइजर को अच्छी तरह लगाएं।

पैट्रोलियम जेली से मसाज
रोजाना रात को सोने से पहले पैट्रोलियम जेली से अपने नाखूनों के आस-पास हल्के हाथों से कुछ देर मसाज करने पर भी इस समस्या से राहत मिल सकती है।

गर्म पानी में न डालें हाथ
बहुत गर्म पानी से नहाने से भी त्वचा में मौजूद नमी खोने लगती है। जो नाखून के आसपास की स्किन के सूखने का कारण बनती है। इससे बचने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और हाथ धोने के बाद त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें।

एलोवेरा
क्‍यूटिकल्‍स निकलने पर आप उस जगह एलोवेरा लगाएं। इसे नाखून के आसपास की त्वचा पर करीब 10 मिनट तक लगार रखें।