अगर साड़ी में चाहती हैं परफेक्ट लुक तो ब्लाउज बनवाते समय ध्यान रखें यह बातें

अगर साड़ी में चाहती हैं परफेक्ट लुक तो ब्लाउज बनवाते समय ध्यान रखें यह बातें
 
अगर साड़ी में चाहती हैं परफेक्ट लुक तो ब्लाउज बनवाते समय ध्यान रखें यह बातें

 लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,भारत में साड़ी महिलाओं का पसंदीदा परिधान है। साड़ी पहनकर महिलाओं का लुक काफी खूबसूरत और एलिगेंट लगता है। यही वजह है कि शादी-विवाह से लेकर घर की पूजा-पाठ और क्लब में पार्टी तक में महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं।साड़ी को आप अपने हिसाब से एलिगेंट भी बना सकती हैं और उसे आप ग्लैमरस तरीके से भी पहन सकती हैं। वैसे तो साड़ी का लुक हमेशा खूबसूरत ही लगता है लेकिन अगर इसके साथ आप गलत तरीके से बना ब्लाउज पहनेगी तो आपका लुक खराब भी हो सकता है।इसी वजह से आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताएंगे, जिनका ध्यान आपको ब्लाउज बनवाते समय रखना है। अगर आप ब्लाउज बनवाते समय इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आपका लुक सबसे खूबसूरत लगेगा। 

सही हो माप

आपके ब्लाउज का माप सही होना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर ये ज्यादा ढीला या ज्यादा टाइट होगा तो ये आपको असहज महसूस करा सकता है।

सही डिजाइन का चयन

ब्लाउज का डिजाइन हमेशा आपकी साड़ी और अवसर के अनुसार होना चाहिए। हल्के काम वाले डिजाइन को रोजमर्रा के लिए और भारी काम वाले डिजाइन को शादी-विवाह या विशेष अवसरों के लिए चुना जा सकता है। 

सही फैब्रिक का चयन

ब्लाउज बनवाते वक्त मौसम का भी खास ध्यान रखें। गर्मियों के लिए कॉटन, लिनेन जैसे हल्के फैब्रिक और सर्दियों के लिए सिल्क या वेलवेट उपयुक्त होते हैं।

गर्दन और आस्तीन का डिजाइन

 गर्दन और आस्तीन का डिजाइन आपके शरीर के आकार को ध्यान में रखते हुए चुना जाना चाहिए। अगर आपकी गर्दन छोटी है तो वी-नेक, चौड़े कंधों के लिए कैप स्लीव्स और लंबे हाथों के लिए फुल स्लीव्स अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 

सिलाई की गुणवत्ता

 ब्लाउज की सिलाई का काम बहुत ही फिनिशिंग के साथ होना चाहिए। ध्यान दें कि सिलाई की धारियां सीधी और साफ हों। कई बार सिलाई अच्छी न होने की वजह से इसके खुलने का डर बना रहता है। 

बटन और हुक का सही स्थान

ब्लाउज में बटन और हुक सही स्थान पर लगे होने चाहिए। अगर आप इसका ध्यान नहीं देंगी तो इसे पहनते और उतारते वक्त काफी परेशानी होगी।