Diwali 2024 पर देखना चाहते हैं त्यौहार की धूम तो इन जगहों को करें एक्स्प्लोर,विदेशी पर्यटक भी देखने आते हैं दीपोत्सव,देखें वीडियो
ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,31 अक्टूबर यानी आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली को सालभर का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस खास मौके पर लोग अपने घरों में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं. इस पढ़ाई पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी के लिए घर से दूर रहने वाले लोग परिवार के पास लौटते हैं, ताकि फैमिली के साथ इस स्पेशल फेस्टिवल को मनाया जा सके.वैसे को पूरे देश में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन भारत के कुछ ऐसे शहर भी हैं, जहां दिवाली देखने तो विदेशी पर्यटक भी आते हैं. यहां दिवाली पर नजारा ही कुछ अलग तरह का होता है. चलिए आपको उन शहरों के बारे में बताते हैं, जहां कि दिवाली दुनियाभर में मशहूर है.
अमृतसर
पंजाब में दिवाली का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन अमृतसर की दिवाली बेहद खास अंदाज से मनाई जाती है. बता दें कि अमृतसर में बंदी छोड़ दिवस के नाम से दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन सिक्खों के छठे गुरू हरगोबिंद सिंह जी को जेल से रिहा किया गया था. अगर आप अमृतसर हैं तो स्वर्ण मंदिर में जरूर माथा टेकने जाएं. दिवाली के दिन यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है.
वाराणसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी की दिवाली भी बेहद शानदार होती है. यहां तो विदेशी पर्यटक भी दिवाली का त्योहार मनाने आते हैं. दिवाली के दिन तो यहां लाखों की तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं. यहां के बेहद भव्य तरीके से दिवाली मनाई जाती है. गंगा घाट हो या काशी विश्वनाथ मंदिर, यहां का कोना-कोना दीयों से जगमगा उठता है. यहां की देव दीपावली भी काफी फेमस है.
मैसूर
कर्नाटक के मैसूर में भी दिवाली का त्योहार बड़े ही खास अंदाज से मनाया जाता है. यहां दीपों के उत्सव को बड़े ही शाही अंदाज से मनाया जाता है.यहां दीपावली पर मैसूर पैलेस को बहुत ही खूबसूरती से सजाया जाता है. बता दें कि यहां दीपावली मनाने के लिए हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं. दिवाली पर यहां के बाजारों की रौनक भी देखने लायक होती है.