अगर टेलर से सिलवाकर पहनती हैं सूट तो देख लें यह गले के फैंसी डिजाइन,हर कोई करेगा तारीफ

अगर टेलर से सिलवाकर पहनती हैं सूट तो देख लें यह गले के फैंसी डिजाइन,हर कोई करेगा तारीफ
 
अगर टेलर से सिलवाकर पहनती हैं सूट तो देख लें यह गले के फैंसी डिजाइन,हर कोई करेगा तारीफ

 लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,आजकल भले ही रेडी मेड सूट काफी पॉपुलर हो रहे हों लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि जो परफेक्ट फिटिंग सिलवाए हुए सूट में मिलती है, वो इनमें कहां। साथ ही आप अपने स्टाइल के अकॉर्डिंग इन्हें ऑल्टर भी करा सकती हैं। बस इसलिए ज्यादातर लेडीज आज भी सिले हुए सूट पहनना प्रिफर करती हैं। हालांकि सूट सिलवाने से पहले आपको लेटेस्ट ट्रेंड का पता होना भी जरूरी है वरना आपके सूट का पूरा लुक आउट डेटेड भी हो सकता है। आपका यही काम आसान बनाने के लिए हम सूट के गले के कुछ फैंसी और ट्रेंडी डिजाइन का कलेक्शन ले कर आए हैं। आप अपनी पसंद और ऑकेजन के हिसाब से इनमें से कोई भी डिजाइन चूज कर सकती हैं।

ट्राएंगल कट नेक पैटर्न
सूट को फैंसी और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ये ट्राएंगल कट शेप डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसमें ट्राएंगल कट वर्क और डोरी लटकन का बड़ा ही सुंदर पैटर्न बनाया गया है। ये डिजाइन हर तरह के सूट के साथ परफेक्टली मैच होगा और देखने में भी बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेगा।

डोरी डिजाइन बैक पैटर्न
अगर आपको अपने सूट में डीप नेकलाइन बनवानी है तो ये डोरी डिजाइन एकदम परफेक्ट है। इसमें मैचिंग डोरी से क्रिस-क्रॉस शेप बनाई गई है, जो देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है। इसमें आप अपनी मनपसंद लटकन लगवाकर लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

फैंसी बैक डिजाइन
अगर आपको डेली वियर के लिए सूट सिलवाना है और कोई सिंपल सा डिजाइन बनवाना चाहती हैं, तो कुछ इस तरह की नेकलाइन परफेक्ट रहेगी। फ्लोरल कट वर्क और डोरी लटकन के साथ ये सिंपल सी नेकलाइन देखने में भी काफी डिजाइनर लुक दे रही है।

कोर्सेट डिजाइन बैक पैटर्न
अगर अपने सिंपल से सूट को बहुत ही डिजाइनर और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो एक बार कोर्सेट डिजाइन सूट तो आपको सिलवाना ही चाहिए। इसमें सिंपल डीप स्क्वेयर शेप नेकलाइन बनाई गई है और नीचे परफेक्ट फिटिंग के लिए डेरियों से एक कोर्सेट टाइप लुक क्रिएट किया गया है। इस तरह का सूट पहनेंगी तो फिटिंग भी जबरदस्त आएगी और देखने में भी बेहद खूबसूरत लगेगा। 

हेवी लटकन लुक
डोरियों और लटकन वाले बैंक डिजाइन तो आपने खूब देखे होंगे। तो क्यों ना इस बार कुछ नया ट्राई किया जाए। इस बैक डिजाइन में बैक पर फैंसी कट वर्क के साथ मैचिंग हेवी लटकन को टक किया गया है। ये लुक बहुत ही यूनिक है और देखने में भी काफी सुंदर लगता है। 

डीप नेकलाइन
डीप नेकलाइन हमेशा ही काफी ट्रेंडी लगती है। आप अपने हर तरह के सूट के साथ इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। इनमें डोरी और अपनी मनपसंद लटकन लगवाकर बहुत ही खूबसूरत लुक क्रिएट किया जा सकता है। डेली वियर के सूटों के लिए ये डिजाइन हमेशा बेस्ट रहता है।