अगर पतिदेव को करना है लट्टू तो ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें यह फैंसी डिजाइन,मिलेगा कमाल का लुक

अगर पतिदेव को करना है लट्टू तो ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें यह फैंसी डिजाइन,मिलेगा कमाल का लुक
 
अगर पतिदेव को करना है लट्टू तो ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें यह फैंसी डिजाइन,मिलेगा कमाल का लुक

 लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, ब्लाउज की बैक पर आप इस तरह का पट्टीदार डिजाइन बनवा सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश और फैंसी लगता है। अगर आपको पूरी तरह से बैकलेस पहनना कंफर्टेबल नहीं लगता है तो इस तरह की पट्टियां बनवाकर ब्लाउज को थोड़ा मोडेस्ट लुक दे सकती हैं। ये हर तरह की साड़ियों के साथ बेस्ट रहेगा।

स्क्वायर शेप कट वर्क
ब्लाउज की बैक पर आप इस तरह का खूबसूरत पैटर्न भी बनवा सकती हैं। इसमें बैक पर फैंसी स्क्वायर शेप कट वर्क किया गया है। डोरी-लटकन से हटकर कुछ बनवाना है तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। इसमें मैचिंग बो एड करवाकर आप ब्लाउज को और क्यूट लुक दे सकती हैं।

क्रिस-क्रॉस डोरी डिजाइन
नॉर्मल डोरी वाले डिजाइन की जगह आप ये फैंसी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमें पूरी बैक पर क्रिस क्रॉस शेप में डोरी डिजाइन बनाया गया है जो बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है। पूरी तरह बैकलेस ना हो कर भी ये बिल्कुल बैकलेस ब्लाउज वाला ग्लैमर एड कर रहा है। इसमें मैचिंग लटकन लगवाकर आप और भी ब्यूटीफुल लुक क्रिएट कर सकती हैं।

बैक पर बनवाएं कमल का फूल
ये यूनिक पैटर्न आपने भी शायद पहली बार ही देखा होगा। बैक पर बना ये कमल के फूल का पैटर्न देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर और स्टाइलिश लग रहा है। अपनी खास साड़ियों के साथ आप ये खूबसूरत डिजाइन बनवा सकती हैं। एक बार आपने ऐसा ब्लाउज पीस पहन लिया तो यकीन मानिए हर किसी की नजर आपके ब्लाउज पर ही ठहर जाएंगी। 

यूनिक ब्लाउज डिजाइन
ब्लाउज की बैक पर आप इस तरह का खूबसूरत यूनिक पैटर्न भी बनवा सकती हैं। खासतौर से अपनी डेली वियर की साड़ियों के लिए आपको इस तरह के सिंपल और फैंसी डिजाइन ही चूज करने चाहिए। ये पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होते हैं और तरह के ऑकेजन के लिए भी बेहतरीन होते हैं।

बैक पर बनवाएं क्यूट फ्लॉवर डिजाइन
सिंपल ब्लाउज पीस बनवाने की जगह आप ये यूनिक और ब्यूटीफुल फ्लॉवर शेप पैटर्न भी ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में काफी अट्रैक्टिव है और आपके लुक में क्यूटनेस का तड़का लगाने के लिए काफी है। डेली वियर की साड़ियों के लिए आप इस तरह के डिजाइन चूज कर सकती हैं।

ब्लाउज की बैक पर लगवाएं शियर लेस
आप चाहें तो ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए मैचिंग शियर लेस या नेट का फैब्रिक अटैच करा सकती हैं। अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल नहीं भी हैं तो इस तरह नेट अटैच करा कर वही ग्लैमर लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज पीस आप हर तरह के मौके के लिए बनवा सकती हैं।

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
बैकलेस ब्लाउज का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता। किसी भी सिंपल सी बोरिंग साड़ी में ग्लैमर का तड़का एड करना है तो बैकलेस ब्लाउज पीस बेस्ट है। हालांकि सिंपल बैकलेस रखने की जगह आप ये डबल डोरी और हेवी लटकन वाला डिजाइन चूज कर सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा ज्यादा स्टाइलिश है।