बजट रिप्लाई में Dungarpur जिले के इस विधनासभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात, 17.60 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

बजट रिप्लाई में Dungarpur जिले के इस विधनासभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात, 17.60 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी
 
बजट रिप्लाई में Dungarpur जिले के इस विधनासभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात, 17.60 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जवाबी बजट में डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा विधानसभा को 17 करोड़ 60 लाख रुपए की सड़कों और पुलियों की सौगात मिली है। जवाबी बजट में आसपुर, चौरासी और डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र को भी कुछ नहीं मिला। भाजपा विधायक शंकरलाल डेचा ने कहा कि सरकार ने सभी क्षेत्रों के विकास का पूरा ध्यान रखा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से विधानसभा में जवाबी बजट पेश किया गया। 

इसमें सागवाड़ा विधानसभा को 6 सौगातें मिली हैं। यहां भाजपा विधायक होने के कारण सरकार ने पूरा फोकस इस पर किया है। जवाबी बजट में सबसे ज्यादा 9 करोड़ रुपए का बजट किशनपुरा और वरदा के बीच मोरन नदी पर पुलिया निर्माण के लिए मिला है। इसके अलावा ढाणी बड़वा से बनकोड़ा तक 3 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए, खरगू पाल रोड से पुरानी गौशाला होते हुए नवानिया तक 3 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए, ओबरी ठाकुरजी मंदिर से पीपलागंज तक पुलिया सहित 2 किमी तारकोल सड़क के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए तथा पादरा महादेव मंदिर से नवाटापरा तक 4 किमी तारकोल सड़क के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। 

सागवाड़ा से भाजपा विधायक शंकरलाल डेचा ने कहा कि भाजपा सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए खुलकर घोषणाएं की हैं। सरकार ने जवाबी बजट में भी कई सौगातें दी हैं। इससे पूरे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।