होली के मौके पर राजस्थान के इस जिले में Law & Order की सख्ती, 80 से ज्यादा गाड़ियों और ड्रोन से हो रही निगरानी

होली के मौके पर राजस्थान के इस जिले में Law & Order की सख्ती, 80 से ज्यादा गाड़ियों और ड्रोन से हो रही निगरानी
 
होली के मौके पर राजस्थान के इस जिले में Law & Order की सख्ती, 80 से ज्यादा गाड़ियों और ड्रोन से हो रही निगरानी

कोटा न्यूज़ डेस्क - होली व धुलंडी के दिन शांति व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च पूरे शहर में घूमा। फ्लैग मार्च में चार एडिशनल एसपी, 7 डीएसपी, 17 सीआई, थानाधिकारी, पुलिस लाइन, आरएसी, होमगार्ड जवान सहित कुल 1200 का जाप्ता शामिल रहा। फ्लैग मार्च में 80 से अधिक वाहन थे।

सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया- पुलिस ने संवेदनशील व कई गली, मोहल्लों में तीन दिन तक ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई है। इसके अलावा शांति समिति, सीएलजी व जनसहभागिता शिविर लगाकर लोगों से बातचीत की गई है।सभी से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई है। 

लगातार तीन दिन तक शहर में रात को नाकाबंदी की जा रही है। धुलंडी के दिन कालिका टीम सिग्मा, मोबाइल टीम, एएसपी, डीएसपी, सीआई, 112 सहित 1000 से अधिक पुलिस जवान अलग से तैनात रहेंगे। पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करेंगे। महिलाओं से अभद्रता करने वालों और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।