Bharatpur झलकारी बाई का 11वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

Bharatpur झलकारी बाई का 11वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित
 
Bharatpur झलकारी बाई का 11वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, कोली समाज जागृति संस्थान जिला भरतपुर द्वारा बाबा मैरिज होम भरतपुर में राजेश कुमार चितोकारी की अध्यक्षता में वीरांगना झलकारी बाई का 11वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणपति महावर आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमांडेंट 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर तथा विशिष्ट अतिथि बाबूलाल शाक्य मंडल अभियंता बीएसएनएल भरतपुर, रमेश महावर संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार भरतपुर, डॉ. सुनील महावर एसएमएस जयपुर, विष्णु कुमार महावर चेयरमैन नगर पालिका वैर तथा अनिल कुमार सीआई राज पुलिस भरतपुर मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान गौतम बुद्ध व बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में कक्षा 10वीं के 68 छात्र-छात्राओं व कक्षा 12वीं के कुल 73 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा 3 छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस/एनआईटी में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 5 निर्धन छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मुख्य अतिथि गणपति महावर ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त व्यसनों को दूर करना चाहिए तथा शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहिए। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार सीआई ने कहा कि शिक्षा ही उन्नति का साधन है, अपने बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करें। कार्यक्रम में चंद्रभान अध्यक्ष, लक्खी राम, जगन्नाथ प्रसाद, कमलेश, जगदीश अध्यापक, बाबू लाल आदि मौजूद रहे।