Sikar लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस पुलिया से टकराई, 12 की मौत

Sikar लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस पुलिया से टकराई, 12 की मौत
 
Sikar लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस पुलिया से टकराई, 12 की मौत

सीकर न्यूज़ डेस्क, लक्ष्मणगढ़ कस्बे में सीकर-बीकानेर एनएच की पुलिया के नीचे मंगलवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। लाडनूं-नवलगढ़ रूट की यात्रियों से भरी बस पुलिया से टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण बस पुलिया के पास टर्न नहीं ले पाई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटी भी शामिल हैं। हादसे में कुल 42 यात्री घायल हुए हैं। 10 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। हादसे में बस चालक साइड से पूरी तरह पिचक गई। क्रेन की मदद से बस को तोड़कर घायलों व मृतकों को बाहर निकाला गया। घायलों को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 42 गंभीर घायलों को एसके अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद लक्ष्मणगढ़ से 42 घायलों को एसके अस्पताल भेजा गया। इन्हें भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

10 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। गंभीर घायलों के सिर में चोटें आई हैं। इनमें सुजानगढ़ की माया पत्नी मुकेश, लक्ष्मणगढ़ कस्बे की संजू पत्नी गौरीशंकर, नरसास की पिंकी पत्नी प्रकाश, भूमा छोटा की छोटीदेवी, जाजोद की राधा पत्नी पुरुषोत्तम शामिल हैं। देर रात तक जयपुर रेफर किए गए पांचों घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी। हादसे की जांच के दौरान बस चालक की लापरवाही सामने आई। हादसे का कारण ओवर स्पीड माना जा रहा है। क्योंकि स्टेट कैरिज परमिट पर चलने वाली बस की स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटा स्वीकृत है। लेकिन बस में सफर कर रहे यात्रियों के अनुसार बस करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थी। बस तय समय 1.15 की बजाय जाजोद से कुछ देरी से रवाना हुई। हादसा 1.35 बजे 15 किलोमीटर दूर लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास हुआ। चालक को डर था कि देरी होने पर बस यूनियन की ओर से जुर्माना लगेगा। इसलिए चालक ओवर स्पीड से गाड़ी चला रहा था। यात्रियों ने उसे कई जगह स्पीड कम करने के लिए चेताया। लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। चालक ने सांवली व खेड़ी स्टैंड पर भी बस नहीं रोकी। पुलिया के पास मोड़ पर उसने स्पीड कम नहीं की। बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे।

इसलिए अनियंत्रित बस मोड़ नहीं ले पाई और पुलिया से टकरा गई। परिवहन विभाग की सचिव ने बनाई जांच कमेटी : परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की सचिव शुचि त्यागी ने जांच के लिए कमेटी बनाई। कमेटी में एडीएम, एएसपी, सीएमएचओ और आरटीओ व एनएचएआई के अधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी 10 नवंबर तक राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजेगी। जानकारी के अनुसार हादसे को लेकर आरटीओ की ओर से रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें बस चालक की लापरवाही और मोड़ पर बस के अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार से टकराने की बात सामने आई है। हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा सीकर पहुंचे। उन्होंने एसके अस्पताल में घायल मरीजों के इलाज की जानकारी ली। सरकार ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को सीएम कोष से 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। वहीं, पीएमओ ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। - पेज 17 भी पढ़ें