Bikaner पीबीएम में 150 उपकरण खराब, आईसीयू में वेंटिलेटर व मॉनिटर काम नहीं कर रहे
स्थिति ये है कि ऑपरेशन थिएटर में काम आने वाली पांच टेबल खराब हैं। इसके अलावा छाेटे-बड़े 150 से अधिक उपकरणाें के खराब हाेने की सूचना ई उपकरण पाेर्टल पर अपलाेड की गई है। संवेदक के इंजीनियर उन्हें देख ताे रहे हैं, लेकिन ठीक एक भी मशीन नहीं हाे पाई है। राहत की बात ये है कि सर्दी के माैसम में मरीजाें काे लाेड कम है। जानकारी के अनुसार सारिक्स कंपनी ने दक्षिण भारत से 12 इंजीनियर पीबीएम हाॅस्पिटल भेजे हैं, जाे राेज की कंप्लेंट देखेंगे। लेकिन कंपनी का सेटअप पूरी तरह नहीं बन पाया है। इसलिए ई उपकरण पाेर्टल पर मशीनाें की संख्या राेज बढ़ रही है।
लिनियर एस्सीलेटर खराब हाेने से 200 मरीजाें के सेक नहीं लगे
आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर में लिनियर एस्सीलेटर मशीन दाे दिन-तीन दिन खराब रही। इससे कैंसर के करीब 200 मरीजाें के सेक नहीं लग पाए। कुछ मरीज मरीज पीबीएम अधीक्षक के पास भी पहुंचे। इस मशीन से राेज कैंसर के 100 मरीजाें की रेडियाेथैरेपी हाेती है। यह काेबाल्ट मशीन का अपग्रेड वर्जन है। कैंसर हाॅस्पिटल की कार्यवाहक निदेशक डाॅ. नीति शर्मा ने बताया कि मशीन महंगी हाेने के कारण उसकी सीएमसी कर रखी है। उसे ठीक करने के लिए कंपनी चंढ़ीगढ़ से इंजीनियर भेजा है। साेमवार काे मशीन फिर से पहले की तरह काम करने लगी है।
आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर में लिनियर एस्सीलेटर मशीन दाे दिन-तीन दिन खराब रही। इससे कैंसर के करीब 200 मरीजाें के सेक नहीं लग पाए। कुछ मरीज मरीज पीबीएम अधीक्षक के पास भी पहुंचे। इस मशीन से राेज कैंसर के 100 मरीजाें की रेडियाेथैरेपी हाेती है। यह काेबाल्ट मशीन का अपग्रेड वर्जन है। कैंसर हाॅस्पिटल की कार्यवाहक निदेशक डाॅ. नीति शर्मा ने बताया कि मशीन महंगी हाेने के कारण उसकी सीएमसी कर रखी है। उसे ठीक करने के लिए कंपनी चंढ़ीगढ़ से इंजीनियर भेजा है। साेमवार काे मशीन फिर से पहले की तरह काम करने लगी है।