Alwar कंपनी में चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Alwar कंपनी में चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
 
Alwar कंपनी में चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर भिवाड़ी की चोपानकी थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी थाना स्तर पर टॉप 10 बदमाशों में शामिल है बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

2 सितंबर को एसआरएफ कंपनी में सिक्योरिटी ऑफिसर का काम करने वाले माधवानंद शह पुत्र नारायण दत्त शह ने मामला दर्ज करवाया था कि वह 11:30 बजे दिन में एसआरएफ कंपनी के सीसीटीवी कैमरे देख रहा था तो उसमें 5 लोग कंपनी के अंदर चोरी करते हुए दिखाई दिए। वह अपने दो गार्ड लेकर मौके पर पहुंचा तो चोर सामान को बाहर की तरफ ले जाने का प्रयास कर रहे थे। गार्ड को देखकर चार चोर दीवार कूद कर भाग गए और एक चोर को गार्ड ने पहचान लिया जो झिवाना का रहने वाला बिलाल पुत्र रहमुद्दीन था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर झिवाना के रहने वाले तारीफ उर्फ बकरा पुत्र जान मोहम्मद मेव व इरफान उर्फ टिड्डी पुत्र कुल्लहड़ मेव को झिवाना से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस बदमाशों से चोरी में शामिल उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।