महाकुंभ के लिए प्रयागराज में जा रही श्रद्धालुओं की बस Dausa में पलटी, 2 महिलाओं की मौत, 12 से ज्यादा गंभीर घायल

दौसा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से 6 को उनकी गंभीर हालत के कारण जयपुर रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि घायलों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। कुंभ स्नान के लिए जा रहे सभी लोग हनुमानगढ़ जिले के रावतसर निवासी हैं। जानकारी के अनुसार यह घटना बालाहेड़ी थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ा गांव की है। पीपलखेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे-21 से बस गुजर रही थी। बस में सवार सभी श्रद्धालु कुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे इस दौरान बस के बीच में गोवंश आ गया। गोवंश को बचाने के कारण बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। बस पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं हादसे में गंभीर घायल 6 लोगों को एंबुलेंस की मदद से जयपुर रेफर किया गया है।