Banswara जिले में पहुंची 21 फीट की हनुमान गदा, हिंदू संगठनों में उत्साह

Banswara जिले में पहुंची 21 फीट की हनुमान गदा, हिंदू संगठनों में उत्साह
 
Banswara जिले में पहुंची 21 फीट की हनुमान गदा, हिंदू संगठनों में उत्साह

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में बन रहे श्री हनुमत धाम के लिए 21 फीट की अष्टधातु गदा बनाई गई है. जो देशभर में भ्रमण करते हुए हनुमत धाम पहुंचेगी। इसी यात्रा के तहत यह गदा शनिवार को सज्जनगढ़ पहुंची. इसका जगह-जगह हिंदू संगठनों और आम लोगों ने स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि हनुमानजी की 84 फीट और 11 मुख वाली प्रतिमा हनुमत धाम, उदयपुर द्वारा बनाई जा रही है। इसमें सभी भक्त तन-मन-धन से सहयोग कर रहे हैं। इसको लेकर यात्रा चल रही है.

यात्रा के सज्जनगढ़ पहुंचने पर कस्बेवासियों ने 21 फीट की हनुमान गदा का स्वागत कर पूजा-अर्चना की और आरती के बाद जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर दिनेश पटेल, सुभाष पटेल, मनीष कलाल, नीलेश कलाल, सुभाष कलाल, मांगीलाल कलाल, क्लासिक जी, मयूर कलाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र नायक सहित महिलाएं उपस्थित थीं। यात्रा भिलकुआं विद्या निकेतन से शुरू हुई।