Jhunjhunu मुकुंदगढ़ में चाइनीज मांझे की 25 चरखियां व 48 किलो प्लास्टिक की थैली जब्त

Jhunjhunu मुकुंदगढ़ में चाइनीज मांझे की 25 चरखियां व 48 किलो प्लास्टिक की थैली जब्त
 
Jhunjhunu मुकुंदगढ़ में चाइनीज मांझे की 25 चरखियां व 48 किलो प्लास्टिक की थैली जब्त
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू कस्बे में शुक्रवार को नगरपालिका प्रशासन ने चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्यवाही की। अधिशाषी अधिकारी सीताराम कुमावत ने बताया कि मुय बाजार स्थित गोपीनाथ मन्दिर के पीछे स्थित दुकान से 25 चाइनीज मांझे की चरखियां व 48 किलो प्रतिबन्धित प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गई। अब दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बोगस ग्राहक बनकर गए

टीम में शामिल कर्मचारी ने बोगस ग्राहक बनकर दुकान से चाइनीज मांझे मांग की थी। चरखी मिलने पर टीम ने दुकान में छापा मारा। जब्त की गई 25 चाइनीज मांझे की चरखियों को पालिका परिसर में जेसीबी की मदद से तोड़ गया एवं प्लास्टिक को नष्ट करने के लिए सीमेंट फैक्ट्री में भिजवाया जाएगा। कार्यवाही के दौरान उपतहसील वरिष्ठ लिपिक देवकरण, नगरपालिका स्वच्छता निरीक्षक महेन्द्र सैनी, जमादार रवीकरण, रमेश, संविदाकर्मी ताराचन्द्र जलिन्द्रा व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।जिस स्थान से चाइनीज मांझे की चरखियां बरामद हुई है वो किसी दुकानदार की गोदाम है । दुकानदार का पता चलते ही कार्यवाही की जाएगी । चाइनीज मांझे व सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।