Kota डकनिया तलाव स्टेशन का 25 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा, रद्द यात्राएं बहा

Kota डकनिया तलाव स्टेशन का 25 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा, रद्द यात्राएं बहा
 
Kota डकनिया तलाव स्टेशन का 25 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा, रद्द यात्राएं बहा

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में निरस्त तीन-तीन फेरे को बहाल किया है।रेल प्रशासन ने दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते सवाई माधोपुर, कोटा व रामगंजमंडी होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 09715/09716 हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रेन को स्टेशन हिसार से 10,17 व 24 फरवरी को और तिरूपति से 13, 20 व 27 फरवरी को निरस्त करने का निर्णय था। लिया गया था। जोकि फिलहाल बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी नियमित रूप से अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित रहेगी।

डकनिया तलाव स्टेशन का निर्माण कार्य 25 फीसदी पूरा

डकनिया तलाव स्टेशन का निर्माण कार्य 25 फीसदी पूरा

पश्चिम मध्य रेल के डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 111.18 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इस स्टेशन के पुनर्विकास का काम नवम्बर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि अब तक डकनिया स्टेशन पर रिले और पैनल रूम-स्लैब स्तर तक व ब्लॉक कार्य एवं प्लास्टर कार्य एवं फ्लोर स्लैब कार्य फ्रंट स्टेशन बिल्डिंग- मेज़ानाइन स्लैब कास्टिंग सहित स्टेशन का 25 प्रतिशत कार्य तक पूरा हो चुका है। डकनिया स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा अधिकारियों द्वारा की जा रही हैं।