Jaipur गोविंदपुरा रोपाड़ा में 1300 करोड़ रुपए की 250 बीघा जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जेडीए ने ईकोलॉजिकल जोन में बड़ी कार्रवाई करते हुए बेशकीमती सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है। जेडीए प्रवर्तन शाखा की बीते सालों में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नाई ने बताया कि जोन-10 में ईकोलॉजिकल जोन गोविन्दपुरा उर्फ रोपाड़ा में 250 बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत करीब 1300 करोड़ रुपए है। खसरा नं. 1016 से 1019 तक की इस जमीन पर काश्तकारों ने अतिक्रमण कर मिट्टी की दीवार व तारबंदी से अवैध कब्जा कर रखा था। उपायुक्त जोन-10 की रिपोर्ट पर प्रवर्तन दस्ते ने बेशकीमती सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाकर जेडीए को कब्जा लिया।
दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त: इसके अलावा जोन-14 में वाटिका तहसील सांगानेर में मालियों की ढाणी गुलमोहर गार्डन कॉलोनी के पास करीब 12 बीघा और जयचन्दपुरा तहसील चाकसू केडिया स्कीम एल ब्लॉक के पास 18 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के रिद्धि सिद्धि-8 के नाम से अवैध कॉलोनियांं काटी जा रही थीं। प्रवर्तन दस्ते ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया। जेडीए अक्टूबर से अब तक 72 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर चुका है।