Sirohi झाड़ोली में बेकाबू ट्रॉले की टक्कर से 3 गायों की मौत, आक्रोश
हादसे की सूचना पर सुबह गांव में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हुई। झाड़ोली से केरला पादर स्थित फैक्ट्री में जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क कांच की तरह बिखर जाएगी। सड़क पहले भी टूट चुकी है। इस घटना की जानकारी क्षेत्रिय आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया को मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र से जो निजी फैक्ट्री को फायदा पहुंचाने के लिए हाई वोल्टेज विद्युत लाइन जा रही है, वो बिलकुल गलत है। इस लाइन को आबादी क्षेत्र से हटाने की मांग पर विधायक ग्रामीणों के साथ हैं। अधिकारियो को इस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीणों ने केरला पादर स्थित फैक्ट्री के भारी वाहनों के झाड़ोली होते हुए फैक्ट्री जाने पर भी भारी आक्रोश जताते हुए कहा कि यह सड़क छोटे वाहनों के लिए बनी है, लेकिन निजी फैक्ट्री के ओवरलोड वाहन दिन रात इस सड़क पर दौड़ रहे हैं। पूर्व में जिला प्रशासन को अगवत करवाया गया था, लेकिन जिला प्रशासन भी फैक्ट्री के रसूखदारों के आगे नतमस्तक है। कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में जबरजस्त आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि समय रहते निजी फैक्ट्री में जा रही हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को नहीं हटाया गया तो मजबूर होकर हमें बड़ा जन आंदोलन करना पड़ेगा। इसके साथ ही झाड़ोली से केरला पादर स्थित गिरधर नेचुरल फैक्ट्री के भारी ओवरलोड वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी की मांग की है।