Jaipur धनतेरस पर 3 हजार कारें, 6500 दोपहिया वाहन बिके, करोड़ों का कारोबार

Jaipur धनतेरस पर 3 हजार कारें, 6500 दोपहिया वाहन बिके, करोड़ों का कारोबार
 
Jaipur धनतेरस पर 3 हजार कारें, 6500 दोपहिया वाहन बिके, करोड़ों का कारोबार

जयपुर न्यूज़ डेस्क, महंगाई काे दरकिनार कर इस साल भी लाेगाें ने धनतेरस काे वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर जमकर धनवर्षा की है। एक अनुमान के मुताबिक मंगलवार काे जयपुर में करीब तीन हजार कार और साढ़े छह हजार दुपहिया वाहन बिके हैं, जाे पिछली धनतेरस के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा हैं।वहीं, नई काराें के पूजन के लिए माेती डूंगरी गणेश मंदिर पर लंबी कतार नजर आई। नई कार के साथ लाेग देर रात तक मंदिर पहुंचते रहे। उधर, इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूमों पर दिनभर एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव ओवन जैसे प्रोडक्ट खरीदारों की भीड़ रही। इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट की खरीद की पिछली धनतेरस के मुकाबले 15 फीसदी तक ज्यादा रही।

8 से 18 लाख रुपए की काराें की बिक्री ज्यादा

ऑटाेमाेबाइल डीलर्स के संगठन फाडा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साई गिरधर के मुताबिक इस साल 8 से 18 लाख रुपए कीमत की कारें ज्यादा खरीदी गईं। हालांकि, लाेगाें का फाेकस सेफ्टी फीचर के मुकाबले यूटिलिटी पर ज्यादा रहा। 35 से 40 वर्ष के युवा खरीदार स्टाइल और लुक की तलाश में दिखे ताे 40 से ऊपर के लाेगाें का फाेकस सेफ्टी पर रहा। लग्जरी कार खरीदारों की तादाद भी बढ़ी। मिड सेगमेंट की काराें का काराेबार अच्छा रहा। एंट्री सेगमेंट में कार खरीदार कम दिखे। पेट्राेल महंगा हाेने से इलेक्ट्रॉनिक्स वाहनाें की बिक्री में भी बढ़ाेतरी रही।

इलेक्ट्रॉनिक्स में 45% एलईडी टीवी खरीदे गए

राजस्थान इलेक्ट्रानिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कालानी ने बताया कि धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक्स काराेबार में पिछले साल के मुकाबले करीब 15 फीसदी की ग्राेथ रही। इलेक्ट्रॉनिक्स शाेरूम से बाहर डिलीवरी के लिए निकलने वाले प्रोडक्ट में लगभग 45 फीसदी एलईडी टीवी दिखे।खास बात यह रही कि लाेगाें ने 50 इंच से बड़े एलईडी टीवी ज्यादा खरीदे। बिक्री के लिहाज से वॉशिंग मशीन 30 फीसदी के साथ दूसरे नंबर और 20 फीसदी हिस्सेदारी के साथ रेफ्रिजरेटर तीसरे नंबर पर रहे। लाेग इलेक्ट्रॉनिक्स में नए फीचर तलाशते नजर आए। लेटेस्ट फीचर हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीद ज्यादा रही।