Jhunjhunu निरीक्षण में 35 अधिकारी व कर्मचारी नहीं मिले ड्यूटी पर

Jhunjhunu निरीक्षण में 35 अधिकारी व कर्मचारी नहीं मिले ड्यूटी पर
 
Jhunjhunu निरीक्षण में 35 अधिकारी व कर्मचारी नहीं मिले ड्यूटी पर

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू हर माह मोटा वेतन लेने के बावजूद झुंझुनूं जिले के अनेक अधिकारी व कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंच रहे। इस कारण जनता के कार्य समय पर नहीं हो रहे। जनता को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि गायब मिलने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती। ऐसे में किसी को भी जिला कलक्टर के आदेश या कार्रवाई का भय नहीं है। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशों पर मंगलवार को ही एडीएम रामरतन सौंकरिया ने सुबह 10 से 10:20 के बीच 13 सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो 35 अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले। जिला आबकारी कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय, एन.आर.एच.एम: कार्यालय में कई अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

गांवों में हाल और भी खराब

सूत्रों का कहना है जिला मुख्यालय पर अधिकारी व कर्मचारी नहीं आ रहे, गांवों के हाल तो और भी खराब हैं। हालांकि इस बार एडीएम के निरीक्षण की सूचना लीक नहीं हुई।

तब 63 अधिकारी मिले थे गायब

पांच अगस्त को प्रशासनिक सुधार विभाग की जयपुर से आई विशेष टीमों ने सुबह सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया था। तब 63 राजपत्रित अधिकारी व 192 कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे। टीम ने मौके से 73 उपस्थिति पंजिकाएं जब्त की थी।