Jaipur कलेक्ट्रेट पर 37 मिमी बारिश, एयरपोर्ट रहा सूखा

Jaipur कलेक्ट्रेट पर 37 मिमी बारिश, एयरपोर्ट रहा सूखा
 
Jaipur कलेक्ट्रेट पर 37 मिमी बारिश, एयरपोर्ट रहा सूखा

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शहर में बुधवार को तेज बारिश चलते स्टेच्यू सर्किल पर सड़क और डिवाइडर एक हो गए। सर्किल पर जलभराव के बीच से निकलते वाहन चालक। फोटो: अनिल शर्मा उमस भरी गर्मी के बीच राजधानी में बुधवार दोपहर बाद शहर में छितराई बारिश देखने को मिली। दोपहर बाद कलेक्ट्रेट, गोपालपुरा, सोड़ाला, जेएलएन मार्ग पर आधे घंटे तक मूसलधार बारिश हुई। एयरपोर्ट, जगतपुरा, सांगानेर, प्रतापनगर इलाके सूखे रहे। दोपहर में अधिकतम तापमान बढ़कर 36.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

शहर में बुधवार को तेज बारिश चलते स्टेच्यू सर्किल पर सड़क और डिवाइडर एक हो गए। सर्किल पर जलभराव के बीच से निकलते वाहन चालक।  फोटो: अनिल शर्मा - Dainik Bhaskar

सुबह से ही उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल रहा और दोपहर बाद अचानक मौसम बदला। कलेक्ट्रेट पर 37.0 और जेएलएन मार्ग पर 17 मिमी पानी बरसा। वहीं मौसम विभाग के रिकार्ड में सांगानेर एयरपोर्ट पर बिल्कुल बारिश दर्ज नहीं हुई।  मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। जयपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। अब तक के सीजन में औसत बारिश 102.99 मिमी के मुकाबले 105.67 मिमी बारिश हो चुकी है। यह आंकड़ा औसत से 2.60 फीसदी ज्यादा है।