Rajsamand नाथद्वारा में सामुदायिक भवन की छत गिरी, 4 की मौत

Rajsamand नाथद्वारा में सामुदायिक भवन की छत गिरी, 4 की मौत
 
Rajsamand नाथद्वारा में सामुदायिक भवन की छत गिरी, 4 की मौत

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। उनका कहना है हादसे के क्या कारण इसकी जानकारी की जा रही है।राजसमंद जिले के नाथद्वारा में सामुदायिक भवन की निर्माणाधीन छत गिरने से चार मजदूरों की दबने से मौत हो गई है। वहीं, करीब पांच घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मलबे में दबे 9 और मजदूरों को निकाला गया। सभी की हालत काफी गंभीर है। हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ।घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर भंवर लाल और एसपी मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। पहले तो प्रशासन ने अपने स्तर पर जेसीबी मंगवाकर के द्वारा मजदूरों को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर एसडीआरएफ को बुलाया गया। सभी शवों को नाथद्वारा के लालबाग स्थित जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

एसपी ने बताया कि नाथद्वारा के टीमेला गांव में मेघवाल समाज का सामुदायिक भवन बनाया जा रहा था। रात करीब 11 बजे निर्माणाधीन भवन की छत नीचे गिर गई। छत के गिरने से 13 मजदूर मलबे में दब गए, जिसमें से 3 मजदूरों के शव रात 1 बजे तक निकाल लिए गए। वहीं, एक और मजदूर का शव रात करीब 3 बजे निकाला गया। हादसे में कालू लाल मेघवाल, शांति लाल मेघवाल, भगवती लाल मेघवाल और भंवर लाल मेघवाल की मौत हुई है।

तीन दिन पहले डाली गई थी छत, चेक करने गए थे

टीमेला के ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले नए बन रहे सामुदायिक भवन की छत डाली गई थी। सोमवार रात करीब 11 बजे वहीं काम कर रहे 13 मजदूर भवन के अंदर छत को चेक करने के लिए गए। इसी दौरान पूरी छत नीचे ढह गई और सभी दब गए।