Jaipur नैक ग्रेडिंग अटकी, प्रदेश के 20 विश्वविद्यालयों में 4000 पद खाली

Jaipur नैक ग्रेडिंग अटकी, प्रदेश के 20 विश्वविद्यालयों में 4000 पद खाली
 
Jaipur नैक ग्रेडिंग अटकी, प्रदेश के 20 विश्वविद्यालयों में 4000 पद खाली
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर प्रदेश में भर्तियों को लेकर फोकस दिखा रही सरकार ने अबतक किसी भी यूनिवर्सिटी में भर्ती प्रक्रिया के लिए जरूरी सिलेक्शन कमेटी के मेंबर नियुक्त नहीं किए हैं। राजस्थान की सभी स्टेट यूनिवर्सिटी में भर्तियों को लेकर पड़ताल में आया कि ज्यादातर यूनिवर्सिटी के बार-बार रिमाइंडर्स के बावजूद सरकार ने भर्ती की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में 20 यूनिवर्सिटी में 4000 पदों पर भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। हर साल सरकारें यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन कमेटी के लिए अपना नॉमिनी नियुक्त करती हैं, इसबार सरकार ने यह नहीं किया है। भर्तियों का यह हाल तब है जब राज्यपाल यूनिवर्सिटीज में नैक की मान्यता को लेकर गंभीरता जता चुके हैं।

हाल ही में हुई नैक की बैठक में प्रदेश के तमाम कुलपति यह बात उठा चुके हैं कि जब यूनिवर्सिटीज में शिक्षक ही नहीं तो नैक एक्रीडेशन कैसे करवाएंगे। आरयू की वीसी प्रो. अल्पना कटेजा कहती हैं- रिक्त पदों का प्रभाव शैक्षणिक, अशैक्षणिक और शोध कार्यों पर तो पड़ता ही है। साथ ही इससे नैक ग्रेडिंग भी प्रभावित होती है।राजस्थान में अलवर, सीकर और भरतपुर की यूनिवर्सिटीज 2012 में बनाई गई थी, तब से कॉन्ट्रेक्चुअल शिक्षकों और कर्मचारियों के भरोसे हैं। 2017 में बनी बांसवाड़ा यूनिवर्सिटी में आजतक कोई भर्ती नहीं हुई। एमडीएस अजमेर जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी सिर्फ 12 शिक्षकों के बूते चल रही है।

नए पदों की भर्ती दूर की बात, स्वीकृत पद तक नहीं भर पा रही राज्य सरकार

सीएम व मंत्री हजारों भर्तियां करने के बयान दे रहे हैं, मगर विश्वविद्यालयों में 4000 पदों पर भर्ती की अनुमति नहीं मिल पाई है। ना ही सलेक्शन कमेटी में मेंबर नॉमिनेट किया है। कोटा यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. कैलाश सोडाणी कहते हैं- स्वीकृत पद भरने और पदोन्नति के लिए सरकार की अनुमति की आवश्यकता को समाप्त किया जाना चाहिए।

डेटा सोर्स : विभिन्न विश्वविद्यालयों से
डेटा सोर्स : विभिन्न विश्वविद्यालयों से
सिलेक्शन कमेटी के मेंबर्स के नामों की सूची सीएमओ को दी है, भर्ती जल्द होगी

"सिलेक्शन कमेटी, बॉम के मेम्बर्स वगैरह के लिए नामों की लिस्ट सीएमओ भेजी हुई है। मंजूरी मिलते ही विवि भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।"