Bhilwara चारभुजा मंदिर में 5 हजार किलो मिठाई का चढ़ावा

Bhilwara चारभुजा मंदिर में 5 हजार किलो मिठाई का चढ़ावा
 
Bhilwara चारभुजा मंदिर में 5 हजार किलो मिठाई का चढ़ावा
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, दीपावली के पावन पर्व पर कस्बे में रहने वाले प्रत्येक परिवार का मुंह मीठा हो सके, इसी उद्देश्य के साथ गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष और काल्या परिवार द्वारा 5000 किलो मिठाई का भोग चारभुजा नाथ जी को लगाया गया और इसके बाद घर-घर तक मिठाई वितरण कार्य आज से शुरू किया गया।

गुलाबपुरा नगर पालिका के अध्यक्ष सुमित काल्या ने बताया कि दीपावली खुशियों का पर्व है, नगर पालिका क्षेत्र में हर व्यक्ति तक दीपावली की खुशियां पहुंचे, हर व्यक्ति का मुंह मीठा हो इसी को लेकर चारभुजा नाथ मंदिर में 5000 किलो मिठाई का भोग लगाया गया। इनके 10,000 पैकेट तैयार करवा कर कस्बे के प्रत्येक घर तक मिठाई के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं।

ये रहे मौजूद

आयोजन के दौरान वीरेंद्र सिंह संचेती, मधुसूदन पारीक, इंदरचंद चपलोत, रतन कुमार पाटनी, रामदेव खारोल, गोपाल प्रजापत, निहाल संचेती, प्रेम मेडतवाल मनोज तोषनीवाल, अविनाश मेवाड़ा, अतुल लोढ़ा, शिवप्रकाश लड्डा, बालमुकुंद मोदी, कृष्ण कुमार गगड़, सुनील तोषनीवाल, शिवकुमार कास्ट, नन्दलाल काबरा, महावीर सारडा, सुभाष जोशी, रंगलाल जाट, विकास आचार्य, मांगीलाल शेट्टी, नवीन गगड़, बंटी चंदवानी,कमला राठी, सरोज गगड़, गायत्री गगड़, सुमन डाड, निशा हरकुट, वंदना लड़ा, सुमन तोषनीवाल व अन्य गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।