Jaisalmer समिति के घुमंतू समुदाय सहायता शिविर में 78 पहचान प्रमाण पत्र वितरित

Jaisalmer समिति के घुमंतू समुदाय सहायता शिविर में 78 पहचान प्रमाण पत्र वितरित
 
Jaisalmer समिति के घुमंतू समुदाय सहायता शिविर में 78 पहचान प्रमाण पत्र वितरित

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क , जैसलमेर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग राज्य सरकार द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास के लिए घुमंतु समुदाय (विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु) को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सहायता शिविर का आयोजन पंचायत समिति जैसलमेर परिसर में किया गया।सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कुंपसिंह राठौड़ ने बताया कि घुमंतु समुदाय के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं वोटर आईडी, जनाधार, राशनकार्ड, आधार, जाति-मूल निवास प्रमाण पत्र, घुमंतु पहचान प्रमाण पत्र, आवासहीन व्यक्तियों को निशुल्क भूमि आवंटन, प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना पालनहार, वृद्धावस्था पेंशन आदि से लाभांवित किया जाना है। इसके लिए उपस्थित लाभार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

शिविर प्रभारी तहसीलदार पारसमल राठौड़ व सहायक शिविर प्रभारी विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर कैलाशचंद्र पालीवाल ने बताया कि शिविर में 78 घुमंतु पहचान प्रमाण पत्र, 9 जन आधार कार्ड, 10 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित भूमि पर आवास व्यवस्था के आवेदन, 6 आवासहीन व्यक्तियों को निशुल्क भूमि आवंटन के पट्टे, 5 राशन कार्ड, 1 पालनहार, 21 निशुल्क दवाई वितरण किट सहित वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं से घुमंतु समुदाय के लाभार्थियों को लाभांवित किया गया।डॉ. सुरेंद्रसिंह, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अभिषेक, प्रगति प्रसार अधिकारी महेंद्रसिंह झाला, सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी, वरिष्ठ सहायक प्रकाश मेघवाल, कनिष्ठ सहायक अमित कुमार पंवार सहित राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, सामाजिक एवं न्याय विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।