Jodhpur में एक इमारत में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप

Jodhpur में एक इमारत में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप
 
Jodhpur में एक इमारत में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर जोधपुर के भीतरी शहर स्थित घासमंडी में एक बहुमंजिला बिल्डिंग में अचानक गोदाम में देर रात आग लग गई। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को करीब 11 घंटे लग गए। भीतरी शहर की तंग गलियों में होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब 11 घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां पर जूते, कपड़े और सिलाई का काम चलता था। बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के उपकरण भी नहीं लगे हुए थे। ऐसे में भीतरी शहर में हुए इस हादसे को लेकर नगर निगम की लापरवाही भी सामने आ रही है। आग लगने की पूरी घटना देर रात 1 बजे की है। भीतरी शहर के घास मंडी क्षेत्र में आग लगने को लेकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना मिली थी। इस पर नागोरी गेट, शास्त्री नगर, चौपासनी, बासनी आदि क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने प्रत्येक ने 10 से अधिक फेरे कर आग पर काबू पाया।

गलियों में फंसी फायर ब्रिगेड की गाड़ी

जानकारी के अनुसार, जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां पर ग्राउंड फ्लोर पर जूतों का शोरूम था, जबकि फर्स्ट फ्लोर में कपड़ों और उससे ऊपरी फ्लोर पर सिलाई का काम चलता था। इसके चलते आग विकराल हो गई। वहीं आग बुझाने के लिए आने वाली फायर ब्रिगेड की गाड़ियां संकरी गलियों में भी फंस गई। कई जगहों पर पानी की लाइन बिछाने के नाम पर सड़क खोदी हुई थी इसके चलते गाड़ी आगे नहीं पहुंच पाई। ऐसे में एक्स्ट्रा पाइप लगाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घटनास्थल तक आग बुझाने के लिए व्यवस्था की।

पहले भी हो चुके हादसे

फायर ब्रिगेड टीम के प्रशांत सिंह ने बताया आग बुझाने के लिए बासनी, शास्त्रीनगर, चौपासनी से दो और नागोरी गेट से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर सुबह 11 बजे काबू पाया गया। बता दें कि भीतरी शहर में घरों में भी अवैध तरीके से गोदाम संचालित किया जा रहे हैं। जबकि कई ऐसी बिल्डिंग है जिनके पास फायर सेफ्टी के उपकरण तक नहीं लगे हुए हैं। इसके बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते कई बार इस तरह के हादसे पूर्व में सामने आ चुके हैं।