'पाक की नापाक हरकतें' ड्रग्स के बाद अब ड्रोन से हथियार भेज रहा पाकिस्तान, राजस्थान में फेंके मेड इन 'USA' पिस्टल

'पाक की नापाक हरकतें' ड्रग्स के बाद अब ड्रोन से हथियार भेज रहा पाकिस्तान, राजस्थान में फेंके मेड इन 'USA' पिस्टल
 
'पाक की नापाक हरकतें' ड्रग्स के बाद अब ड्रोन से हथियार भेज रहा पाकिस्तान, राजस्थान में फेंके मेड इन 'USA' पिस्टल

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पार पाकिस्तान भारत में राजस्थान में स्थित अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से ड्रग्स के बाद अब हथियार भी भेज रहा है. राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हथियार मिलने का मामला सामने आया है. ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर के गांव में फेंके बताए जा रहे हैं. यहां दो ऑटोमैटिक पिस्टल मिले हैं. इन पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. इससे पहले बीते 2 दिसंबर को श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर इलाके में 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 7 कारतूस मिले थे.

ये हथियार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में एक खेत से बरामद हुए हैं. हथियारों का यह पैकेट बीएसएफ को गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान अनूपगढ़ के 18P गांव में मिला है. यह सर्च ऑपरेशन सीमा सुरक्षा बल की G ब्रांच के इनपुट पर चलाया गया था. बीएसएफ ने इन हथियारों को जब्त कर लिया है. इन हथियारों को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रॉप किए जाने की आशंका जताई जा रही है. सीमा सुरक्षा बल सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.

बीएसएफ नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रख रही है
सीमा सुरक्षा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस की ओर से में इलाके में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हथियार मिलने के बाद बीएसएफ अब आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रख रही है ताकि सीमा पार पाकिस्तान से आए इन हथियारों की डिलीवरी लेने वाले स्थानीय हथियार तस्करों को दबोचा जा सके. पाकिस्तान से इससे पहले कई बार ड्रोन के जरिए हेरोइन के खेप पहुंचाई जाती रही है. बीएसएफ ने कई ऑपरेशन में उसे बरामद किया है.