Jaisalmer में कल से हवाई सेवाएं शुरू, यात्रियों को राहत

Jaisalmer में कल से हवाई सेवाएं शुरू, यात्रियों को राहत
 
Jaisalmer में कल से हवाई सेवाएं शुरू, यात्रियों को राहत

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर में विंटर शेड्यूल के तहत कल से हवाई सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। इंडिगो एयरलाइन दिल्ली और मुंबई से हवाई सेवाओं का संचालन शुरू करेगा। इसको लेकर सिविल एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एयरपोर्ट निदेशक प्रमोद मीणा ने बताया कि हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार एयरपोर्ट पर एयरबस के लिए भी विशेष तैयारियां की गई है ताकि पैसेंजर को अब फ्लाइट तक पैदल नहीं जाना होगा।जैसलमेर में हवाओं सेवाओं के शुरू होने से टूरिज्म से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। लेकिन केवल दिल्ली और मुंबई से हवाई सेवाएं शुरू करने से पर्यटन बिजनेस से जुड़े लोग निराश भी है। उनका मानना है कि अहमदाबाद को इस बार ड्रॉप करने से गुजरात से कनेक्टिविटी नहीं रहने से ज्यादा सैलानी नहीं आ पाएंगे। वहीं राजधानी जयपुर को भी इस बार 27 अक्टूबर से कनेक्ट करने कि घोषणा से भी लोगों में निराशा है।

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीना ने बताया- जैसलमेर में विंटर शेड्यूल के तहत इंडिगो एयरलाइंस को हवाई सेवाओं की अप्रूवल मिली है। इसके तहत 1 अक्टूबर, मंगलवार से जैसलमेर-दिल्ली-जैसलमेर और जैसलमेर-मुंबई-जैसलमेर के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। ये हवाई सेवाएं 31 मार्च तक चलेगी। इसके साथ ही 27 अक्टूबर से जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर के लिए भी हवाई सेवाओं की अप्रूवल ली गई है।

अहमदाबाद को नहीं जोड़ा
इंडिगो एयरलाइंस ने इस विंटर सीजन के लिए केवल 3 शहरों के लिए ही हवाई सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इस बार अहमदाबाद को इसमें नहीं जोड़ा गया है। जिससे गुजरात से आने वाले सैलानियों को काफी निराशा का सामना करना पड़ेगा। पर्यटन बिजनेस से जुड़े मयंक भाटिया का कहना है कि हवाई सेवाओं के शुरू होने से बेनिफिट तो होगा ही मगर गुजरात को कनेक्ट नहीं करने और जयपुर को देरी से जोड़ने से पर्यटन को इस बार निराशा हाथ लगेगी। मयंक भाटिया ने बताया कि जैसलमेर में नवरात्र के बाद और दीवाली के दौरान सबसे ज्यादा गुजरात से सैलानी जैसलमेर आते है। ऐसे में गुजरात को इस बार कनेक्ट नहीं करने से पर्यटन को नुकसान ही होगा।

दिल्ली-मुंबई से 180 प्लस का आएगा यात्री विमान

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीना ने बताया कि इंडिगो को 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2024 तक जैसलमेर एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू करने की अप्रूवल मिली है। इस दौरान दिल्ली व मुंबई से एयरबस उड़ान भरेगी जिसकी यात्री क्षमता 180 प्लस है। जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों के जैसलमेर आने व जाने की सुविधा मिलेगी। इससे जैसलमेर के पर्यटन को काफी फायदा होगा। हालांकि एक और विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने अभी तक हवाई सेवाओं के लिए अप्रूवल नहीं ली है। जिससे अब केवल इंडिगो की ही हवाई सेवाएं जैसलमेर को मिलने वाली है। 180 विमान के लिए हमने सिविल एयरपोर्ट पर काफी तैयारियां की है ताकि पैसेंजर को ज्यादा सुविधा मिले।

इस बार बढ़ाया हवाई किराया

जैसलमेर के भाटिया होलीडेज टूर ऑपरेटर अखिल भाटिया ने बताया कि पिछले साल मिनिमम हवाई किराया 6 हजार के आस पास था। मगर इस बार जैसलमेर से दिल्ली का हवाई किराया मिनिमम 8800 रुपए व दिल्ली-जैसलमेर का टिकट फेयर करीब 9 हजार रुपए रखा गया है। ये फेयर सीजन के हिसाब से बढ़ भी सकता है। इसी तरह जैसलमेर-मुंबई का किराया 6 से 7 हजार रुपए के बीच होगा वहीं मुंबई से जैसलमेर का मिनिमम किराया 5400 रुपए से शुरू होगा। ये भी सीजन के हिसाब से 14 हजार रुपए प्रति यात्री जाने की संभावना है।