Ajmer फीडर इंचार्ज को अवैध कनेक्शन जोड़ने को लेकर जान से मारने की दी धमकी

Ajmer फीडर इंचार्ज को अवैध कनेक्शन जोड़ने को लेकर जान से मारने की दी धमकी
 
Ajmer फीडर इंचार्ज को अवैध कनेक्शन जोड़ने को लेकर जान से मारने की दी धमकी

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र में AVVNL के फीडर इंचार्ज को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी का बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काटने पर उसे धमकियां दी जा रही है। इसके साथ ही होटल पर खाना खाते समय उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित की ओर से पुष्कर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला भरतपुर निवासी अजमेर एवीवीएनएल के फीडर इंचार्ज चंद्रकांत ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह खोरी में फीडर इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं। उसने बिल बकाया होने के कारण छोटू नाम से कनेक्शन काट दिया था। जिसके कारण उसे बार-बार धमकियां दी जा रही है।

पीड़ित कर्मचारी - Dainik Bhaskar

पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि आरोपी उसे धमकियां दे रहा है कि उसका कनेक्शन अवैध रूप से जोड़ वरना जान से मार देंगे। रंजिश के चलते 7 फरवरी को होटल में खाना खाते समय चार लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई। इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती साथ ले जाकर कनेक्शन जोड़ने को कहा गया। पुष्कर थाना पुलिस पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।